Delhi Crime : कंझावला केस में दिल्ली के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृह मंत्रालय के आदेश पर बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

Delhi Crime : कंझावला केस में दिल्ली के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गृह मंत्रालय के आदेश पर बड़ा एक्शन
social share
google news

Delhi Kanjhawala Case : दिल्ली के कंझावाला केस में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. ये कार्रवाई गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आदेश पर हुई. यह सभी पुलिसकर्मी रोहिणी जिले में PCR में तैनात थे. सभी की तैनाती 3 पीसीआर में थी. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने आरोपियों पर हत्या की धारा 302 में केस दर्ज करने का आदेश दिया है. यह सभी कार्रवाई स्पेशल CP शालिनी सिंह की रिपोर्ट के बाद की गई है. दरअसल 12 जनवरी को गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था कि सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. इससे पहले दिल्ली पुलिस पूरे केस को महज हादसा बताती रही है. जिसमें अंजलि की मौत हो गई थी.

कंझावला केस में इस वजह से हुई कार्रवाई

Kanjhawala Case: गृह मंत्रालय ने कंझावला (Kanjhawala Case) मामले में दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया है।

विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा एक रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।अधिकारियों ने कहा कि उस रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दायर करने का निर्देश दिया है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को मामले में जल्द से जल्द आरोपपत्र दायर करने का निर्देश दिया है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।दिल्ली पुलिस को भी यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि जांच में कोई शिथिलता न हो और वे जांच की प्रगति के संबंध में गृह मंत्रालय को पाक्षिक रिपोर्ट सौंपे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜