इराक में ISIS आतंकियों ने किया ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

इराक में ISIS आतंकियों ने किया ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत
social share
google news

इराक (Iraq) में गुरुवार को एक जबरदस्त धमाका हुआ है, इस धमाके में 11 लोगों की मौत हुई है, आतंकी संगठन ISIS ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले, मंगलवार को इराक के बसरा में भी एक जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इराकी सेना ने बताया था कि आतंकियों ने एक मोटरसाइकिल में बम लगाया हुआ था, इस वजह से ये जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके के बाद भी शक की सुईयां इस्लामिक स्टेट की तऱफ गई थीं, हालांकि, इसने तब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी।

ब्लास्ट के फौरन बाद घटनास्थल को चारों ओर से घेर दिया गया और फिर इस धमाके के पीछे की वजह की जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। बसरा के गवर्नर असद अल इदानी ने कहा था कि धमाके में इस्लामिक स्टेट का हाथ है, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में देखा गया कि धमाके के बाद चारों तरफ धुएं का गुबार नजर आ रहा है। बसरा शहर में हुए धमाके में करीब 20 लोग घायल भी हुए, सेना ने बताया कि ये धमाका सिटी सेंटर में अल-जुम्होरी अस्पताल के सामने हुआ।

अमेरिका के नेतृत्व में इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चल रहा अभियान समाप्त हो गया है, अब अमेरिकी सेना इराकी सेना को ट्रेनिंग और सलाह देने वाली भूमिका में लौट जाएगी। इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी, मिशन के रोल में बदलाव की जानकारी तब दी गई थी, जब इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa Al-Kadhemi) ने जुलाई में अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ वाशिंगटन (Washington) में मुलाकात की थी। वहीं, इराक की सरकार पर पहले से ही अमेरिकी सैनिकों को बाहर का रास्ता दिखाने का दबाव बना हुआ था, ईरान समर्थित समूहों की तरफ से लगातार सैनिकों को देश से बाहर करने की बात की जा रही थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜