Free Fire गेम का बच्चे को ऐसा चढ़ा नशा की उसने रच डाली अपने किडनैपिंग की साजिश
छात्र ने अपनी मां के बैग से डेढ़ हजार रुपये चुराए थे. उसकी चोरी न पकड़ी जाए उससे बचने के लिए पहले उसने खुद को घायल किया और फिर झूठे अपहरण (Kidnap) की सूचना दे दी.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से एक बड़ी और चौकाने वाली खबर आई है. जी दरअसल यहाँ जीवाजी गंज क्षेत्र में एक छात्र ने खुद के ही अपहरण की साजिश रची. जी हाँ, एक छात्र ने, बताया जा रहा है छात्र ने अपनी मां के अकाउंट से फ्री फायर (Free Fire) गेम खेलने के लिए 1500 रुपए का ऑनलाइन (Online) रिचार्ज किया था और बाद में पता चलने के डर से उसने ऐसा प्लान बनाया कि सभी के होश उड़ गए. बताया जा रहा है जीवाजी गंज क्षेत्र में 28 अक्टूबर को शीतलामाता मंदिर क्षेत्र का रहने वाला एक 10वीं का छात्र इंदौर के राजवाड़ा में रोते हुए मिला था.
उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी कि निकास चौराहे पर कोचिंग जा रहे एक छात्र का दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया गया. छात्र दसवीं में पढ़ता है. पुलिस को शुरू से ही दाल में काला नजर आया. उसने छानबीन की तो सच सामने आ गया. छात्र ने अपनी मां के बैग से डेढ़ हजार रुपये चुराए थे. उसकी चोरी न पकड़ी जाए उससे बचने के लिए पहले उसने खुद को घायल किया और फिर झूठे अपहरण की सूचना दे दी. ॉ
ऐसी कहानी रची
ADVERTISEMENT
जीवाजीगंज क्षेत्र में शीतला माता मंदिर क्षेत्र में रहने वाला 10 वीं का ये छात्र इंदौर के राजवाड़ा में रोते हुए मिला था.लोगों ने उसे सर्राफा थाने पहुंचाया था. वहां उसने पुलिस को बताया था कि जब वो कोचिंग जा रहा था उसी दौरान दो बदमाश उसे बेहोश कर कार की डिक्की में डालकर ले जा रहे थे. उन्होंने उसे पीटा भी. मौका मिलने पर वह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला.
ऐसे सामने आया सच
ADVERTISEMENT
अंत में किशोर से पूछताछ की तो उसने सच बताते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम फ्री फायर के लिए उसने अपनी पॉकेट मनी से डेढ़ हजार रुपये के रिचार्ज कर लिए थे. पैसे कटने के सभी मैसेज उसकी मां के मोबाइल पर जाते हैं. उसे डर था की मां जब मैसेज देखेगी तो उसे माता-पिता दोनों डांटेंगे, जिसके कारण वह इंदौर चला गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT