VIDEO: टोल मांगा तो ड्राइवर को आ गया गुस्सा, JCB से तोड़ डाला पूरा टोल प्लाजा, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
Hapur Toll Video: दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों को उस समय भारी कीमत चुकानी पड़ी जब उन्होंने एक बुलडोजर चालक से टोल के पैसे मांगे. गुस्साए चालक ने अपने बुलडोजर से दो टोल बूथ ध्वस्त कर दिए.
ADVERTISEMENT
Hapur Toll Viral Video: अभी तक आपने एनएच हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल न देने पर वाहन सवारों और टोल कर्मियों को आपस में लड़ते देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों को उस समय भारी कीमत चुकानी पड़ी जब उन्होंने एक बुलडोजर चालक से टोल के पैसे मांगे. गुस्साए चालक ने अपने बुलडोजर से दो टोल बूथ ध्वस्त कर दिए.
टोल मांगा तो ड्राइवर ने खोया आपा
टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर चालक बुलडोजर से बूथ ध्वस्त करता रहा. इस घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टोल मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि आज सुबह एक जेसीबी चालक टोल बूथ से जा रहा था, जब टोल कर्मियों ने उससे टोल चार्ज मांगा तो वह गाली-गलौज करने लगा और जेसीबी की टक्कर से दो टोल बूथ तोड़ दिए, जिससे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए और काफी नुकसान हुआ है. पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
बुलडोजर ने जमकर मचाया उत्पात
इस मामले पर सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि, छिजारसी टोल प्लाजा पर एक जेसीबी चालक ने जेसीबी से टोल बूथ पर तोड़फोड़ की है, जिसके संबंध में थाना पिलखुवा पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
हापुड़ एसपी अभिषेक शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त आरोपी नशे में था. उसकी जेसीबी मशीन भी जब्त कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT