रील के लिए चलती THAR का स्टीयरिंग छोड़ कर स्टंट करता था इस्माइल, फिर हो गया ये कांड!

ADVERTISEMENT

 रील के लिए चलती THAR का स्टीयरिंग छोड़ कर स्टंट करता था इस्माइल, फिर हो गया ये कांड!
social share
google news

Rajasthan News: आजकल सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते हैं. राजस्थान के झालावाड़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने जीप से खतरनाक स्टंट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

THAR का स्टीयरिंग छोड़ करता था स्टंट

 इस्माइल चौधरी नाम का यह व्यक्ति अपनी जीप (थार) से तरह-तरह के खतरनाक और जानलेवा स्टंट करके रील बनाता था और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करता था. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि यह व्यक्ति मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाता था, वाहन की स्टेयरिंग छोड़कर छत पर जाकर आतिशबाजी करता था और इस तरह अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालता था.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया

सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने के लिए कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान का उद्देश्य मुख्य सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और आम नागरिकों की जान जोखिम में डालने की घटनाओं को रोकना है.

Video वायरल होने पर शख्स गिरफ्तार

इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीना ने विशेष टीम गठित की गई है. इस विशेष अभियान के तहत टीम सोशल मीडिया पर रील वायरल करने वालों पर नजर रख रही है और उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 31 मई को इस्माइल चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिसने थार जीप से खतरनाक स्टंट की रील सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से वायरल की थी.

ADVERTISEMENT

 इन स्टंट में सड़क पर चलते समय वाहन का स्टेयरिंग छोड़कर छत पर जाना, जीप को सड़क पर खतरनाक तरीके से चलाना और वाहन पर पटाखे फोड़ना शामिल था. इस्माइल चौधरी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने उसकी जीप भी जब्त कर ली है. इससे पहले मोहम्मद आसिफ उर्फ ​​भूत के खिलाफ भी इसी तरह के स्टंट करने का मामला दर्ज किया गया था, जो पुलिस कार्रवाई के डर से फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜