दहेज में सोने की चेन और बाइक की मांग, भाभी संग 20..पत्नी के साथ बिताता था 4 घंटे, अवैध संबंध का विरोध करने पर की हत्या
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा एक महिला की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार के बेगूसराय में दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालों द्वारा एक महिला की हत्या का दर्दनाक मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना की सूचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के शोकहारा में घटित इस घटना में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मृतक के पति, सास और ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतक की पहचान शोकहारा के निवासी निहाल कुमार गुप्ता उर्फ सोनू की 24 वर्षीय पत्नी सोनम कुमारी के रूप में हुई है.
दहेज में सोने की चेन और बाइक की मांग
सोनम कुमारी की शादी 17 अप्रैल 2022 को निहाल कुमार गुप्ता से हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद ही ससुराल वाले सोनम को सोने की चेन और बाइक के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. इस प्रताड़ना से तंग आकर सोनम ने मुंगेर कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. कोर्ट के आदेश पर 11 दिसंबर 2023 को निहाल कुमार गुप्ता, ससुर शंभू गुप्ता और सास मिलन गुप्ता ने लिखित रूप से प्रताड़ित नहीं करने की बात कहकर सोनम को वापस ससुराल बुला लिया. लेकिन, कुछ समय बाद फिर से सोनम को प्रताड़ित किया जाने लगा.
अवैध संबंध का विरोध करने पर की हत्या
सोनम के भाई ने बताया कि निहाल कुमार गुप्ता का अपनी मौसेरी भाभी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण वह रात भर गायब रहता था और घर में सोनम को प्रताड़ित करता था. इस मामले को लेकर 4 मार्च 2024 को फुलवरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन थाना में समझा-बुझाकर उसे वापस घर भेज दिया गया. सोनम की प्रताड़ना लगातार बढ़ती जा रही थी और आखिरकार शुक्रवार की रात उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
फुलवरिया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी मनीष ने बताया कि एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शरीर पर कई जगह मारपीट के निशान पाए गए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि सोनम को बेरहमी से मारा गया था. इस मामले ने न केवल समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई बहस छेड़ दी है बल्कि यह भी उजागर किया है कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
ADVERTISEMENT