नशे की पुड़िया के लिए हुआ LOVE और फिर 'स्मैकिया कपल' बन गए चेन स्नैचर, दिन में लूटपाट और रात को श्मशान में धुआं

ADVERTISEMENT

नशे की पुड़िया के लिए हुआ LOVE और फिर 'स्मैकिया कपल' बन गए चेन स्नैचर, दिन में लूटपाट और रात को श्मशान में धुआं
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक अनोखे प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. बॉयफ्रेंड अरुण उर्फ काकू बाइक चलाता था और उसकी गर्लफ्रेंड कोमल मौर्या बाइक के पीछे बैठकर राहगीरों पर झपट्टा मारती थी. यह जोड़ी स्नैचिंग के बाद लूटी हुई चीजों को बेचकर स्मैक खरीदती थी और फिर नशे में श्मशान घाट या फुटपाथ पर रात गुजारती थी. जब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया, तो उन्हें याद भी नहीं था कि उन्होंने कितनी वारदातें की हैं.

'स्मैकिया कपल' बन गए चेन स्नैचर

शिप्रापथ थाना अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरुण और उसकी दोस्त कोमल जयपुर शहर में चैन स्नैचिंग, लूट और चोरी के मामलों में फरार चल रहे थे. हाल ही में, 7 जुलाई को, इन दोनों ने मानसरोवर में विमला जैन नाम की महिला की सोने की चेन छीन ली थी. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और फिर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

नशे की पुड़िया के लिए हुआ प्यार

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदातें करते थे. पिछले 6 महीनों में उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें मुख्यतः राह चलती बुजुर्ग महिलाओं और सूने मकानों को निशाना बनाया गया। कोमल मौर्या की कुछ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन अनबन के कारण वह अपने पति को छोड़कर जयपुर शिफ्ट हो गई थी। जयपुर में एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करते-करते उसे स्मैक की लत लग गई. जब कोमल स्मैक की आदी हो गई, तो उसे पार्लर से निकाल दिया गया और वह बेरोजगार हो गई। एक साल पहले, स्मैक के ठिकाने पर उसकी मुलाकात अरुण से हुई और दोनों में प्यार हो गया.

ADVERTISEMENT

दिन में लूटपाट और रात को श्मशान में धुआं

नशे की लत इतनी बढ़ गई कि अरुण को भी उसके परिजनों ने घर से निकाल दिया. दोनों ने मिलकर नशे की पुड़िया के लिए क्राइम का रास्ता अपनाया और सुबह जल्दी बाइक पर निकल पड़ते. अरुण बाइक चलाता और कोमल पीछे बैठकर मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं की चेन खींचकर फरार हो जाती. लूट के सामान को बेचकर वे नशे की पुड़िया खरीदते और फिर नशे में श्मशान घाट या फुटपाथ पर रात गुजारते थे. पुलिस के अनुसार, इस जोड़ी ने पिछले 6 महीनों में अनगिनत वारदातों को अंजाम दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜