'मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं...', दिल्ली में UPSC छात्रा ने की आत्महत्या, 3 पन्नों के सुसाइड नोट में बताया दर्द

ADVERTISEMENT

'मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं...', दिल्ली में UPSC छात्रा ने की आत्महत्या, 3 पन्नों के सुसाइड नोट में बताया दर्द
social share
google news

Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग के दौरान हुई घटनाओं ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. पहले तीन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत का मामला सामने आया था, और अब एक और छात्र की करंट लगने से मौत हो गई है. इसके बाद एक छात्रा का सुसाइड का मामला सामने आया है.

यह छात्रा महाराष्ट्र की रहने वाली थी और दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. वह ओल्ड राजेंद्र नगर में एक किराए के मकान में रहती थी. बीते दिनों उसने डिप्रेशन के चलते सुसाइड कर लिया. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है?

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि यूपीएससी के छात्र किस दबाव में सिविल सेवा की तैयारी करते हैं। उसने इस सुसाइड नोट में छात्रों की रोजमर्रा की समस्याओं और परेशानियों का भी जिक्र किया है.

ADVERTISEMENT

पढि़ए 3 पन्नों का सुसाइड नोट

 छात्रा ने नोट में आगे लिखा है कि पीजी और हॉस्टल मालिक सिर्फ छात्रों से पैसे लूट रहे हैं. हर छात्र इतना खर्च नहीं उठा सकता, दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह मामला उनकी जानकारी में है और मामले की जांच चल रही है.

छात्रा के सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह पहले प्रयास में यूपीएससी पास करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद से वह दबाव में रहने लगी और डिप्रेशन में रहने लगी. उसने नोट में कई अन्य बातें भी लिखी हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

क्या मकान का किराया बढ़ाए जाने से हो गई थी और परेशान!

वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय छात्रा काफी समय से यहां रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. उसके पिता महाराष्ट्र के अकोला जिले के रहने वाले हैं और वहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. ओल्ड राजेंद्र नगर में जिस किराए के मकान में छात्रा रहती थी, उसके बारे में कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले मकान मालिक ने किराया बढ़ा दिया था. इससे वह काफी परेशान भी चल रही थी.

तीन छात्रों की मौत के बाद से यूपीएससी के छात्रों की परेशानियों पर लोगों का ध्यान गया है. छात्रों को रूम रेंट, कोचिंग और लाइब्रेरी की फीस, खाना आदि का खर्च उठाने में दिक्कत होती है. सरकार ने बेसमेंट में चलने वाली सभी कोचिंग को बंद करने का आदेश दिया है, जिसके बाद लाइब्रेरी की फीस बढ़ा दी गई है, जो छात्रों के लिए एक और परेशानी बन गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜