पुणे पोर्श केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया था ये बड़ा अपराध

ADVERTISEMENT

पुणे पोर्श केस में नाबालिग आरोपी की मां गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए किया था ये बड़ा अपराध
social share
google news

Pune Porsche Car Accident: महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार मामले में नाबालिग आरोपी की मां को शनिवार 1 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आरोप है कि नाबालिग की मां ने अपने बेटे का ब्लड सैंपल अपने ब्लड सैंपल से बदल दिया, ताकि यह साबित हो सके कि घटना के वक्त उसका बेटा नशे में नहीं था.

बेटे को बचाने के लिए बदला था ब्लड सैंपल

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी की मां ने अपने बेटे का ब्लड सैंपल अपने ब्लड सैंपल से बदल दिया, ताकि यह साबित हो सके कि उसने नशे में नहीं था. कुछ दिन पहले आरोपी की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने पुलिस से अपने बेटे की सुरक्षा की अपील की थी। वीडियो में उसने कहा था कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह उसके बेटे का नहीं, बल्कि किसी और का है.

अब तक 11 लोग गिरफ्तार

इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 18-19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में नाबालिग ने पोर्श कार से बाइक सवार और एक महिला को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के समय आरोपी नशे में था और कार को तेज गति से चला रहा था.

ADVERTISEMENT

आरोपी की मां के अलावा उसके पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा सासून अस्पताल के दो डॉक्टर, एक कर्मचारी और पब के मालिक-मैनेजर और कर्मचारियों समेत आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने नाबालिग को 5 जून तक बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस आज उससे पूछताछ कर सकती है, क्योंकि किशोर बोर्ड ने पुलिस को शुक्रवार 31 मई को पूछताछ की अनुमति दी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜