सिद्धू मूसेवाला की तरह सलमान खान को भी AK-47 से छलनी करने का था प्लान, लॉरेंस गैंग के शूटरों को मिले थे ये ऑर्डर
Salman khan News: गिरफ्तार किए गए आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं और उन्होंने सलमान खान के फार्महाउस और कई शूटिंग लोकेशन की रेकी की थी. उन्हें सलमान खान पर AK-47 और दूसरे हथियारों से हमला करने के आदेश मिले थे.
ADVERTISEMENT
Salman khan News: मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर एक और हमले को नाकाम कर दिया है. नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार सदस्यों को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने की योजना बना रहे थे. इस हमले के लिए उन्होंने पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की योजना बनाई थी. पुलिस ने अब इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
AK-47 छलनी करने का था प्लान
गिरफ्तार किए गए आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं और उन्होंने सलमान खान के फार्महाउस और कई शूटिंग लोकेशन की रेकी की थी. उन्हें सलमान खान पर AK-47 और दूसरे हथियारों से हमला करने के आदेश मिले थे. 24 अप्रैल को नवी मुंबई ने 4 लोगों को अरेस्ट किया था. पुलिस जांच में पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई जो अमेरिका में है, गोल्डी बराड़ जो अमेरिका में है, राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा जो अमेरिका में है, समेत कई लोग साजिश में शामिल थे.पाकिस्तान से हथियार मंगवाए जा रहे थे. पाकिस्तान में व्हाट्सएप कॉल के जरिए AK-47 हथियारों की डील भी पकड़ी गई.
लॉरेंस गैंग से 4 शूटर मुंबई से अरेस्ट
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से ऐसे कई वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस ने 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नाहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान के रूप में हुई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच जारी है. ये दूसरी बार है जब पनवेल फार्म हाउस के पास सलमान को टारगेट करने का खुलासा हुआ है, एक प्लान सिद्धू मुसावला की हत्या के बाद बनाया गया था जिसमें शूटर मुंबई पहुंचे थे तो स्पेशल सेल ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था. सलमान खान मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से मुंबई जाकर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी , एसीपी रैंक के अफसरों से ने पूछताछ की थी.
ADVERTISEMENT