बीच सड़क पर बेटे पर चली तलवार तो हमलावरों से अकेले ही भिड़ गई मां, CCTV फुटेज देख लोगों की निकल गईं चीखें

ADVERTISEMENT

बीच सड़क पर बेटे पर चली तलवार तो हमलावरों से अकेले ही भिड़ गई मां, CCTV फुटेज देख लोगों की निकल गईं चीखें
social share
google news

Crime News: मां के लिए उसकी औलाद से बढ़कर कुछ भी नहीं होता, और इसके लिए वह अपनी जान भी देने से नहीं हिचकती. ऐसी ही एक घटना का वीडियो हाल ही में सामने आया है, जहां एक मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए हमलावरों का बहादुरी से सामना किया. जब कुछ लोगों ने तलवार से उसके बेटे की जान लेने की कोशिश की, तो मां ने तुरंत हमलावरों को खदेड़ने के लिए मोर्चा संभाल लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बेटे पर चली तलवार तो ढाल बनीं मां

यह घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर के जयसिंहपुर इलाके की है. मामूली कहासुनी के बाद दो लोगों के बीच विवाद बढ़ गया था, जो बाद में शांत हो गया. लेकिन बाद में जब सुनील रामप्पा लमानी अपनी मां के साथ जयसिंहपुर के नंदनी नाका रोड पर थे, तो उन पर बाइक सवार दो लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. जैसे ही हमलावरों ने हमला किया, सुनील की मां ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और हमलावरों का सामना करने के लिए खड़ी हो गईं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

हमलावर को मारने पत्थर लेकर दौड़ी

तलवार से हमले के बाद जब हमलावर भागने की कोशिश कर रहे थे, तब सुनील की मां ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया। इस बीच, घायल सुनील भी जमीन पर पड़े पत्थरों का इस्तेमाल कर हमलावरों को भगाने की कोशिश करते नजर आए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे इस बुजुर्ग मां का ममत्व और साहस सबके सामने आया है.

ADVERTISEMENT

पुलिस में शिकायत दर्ज, संदिग्धों की तलाश जारी

बताया गया है कि यह हमला कुछ समय पहले हुए एक झगड़े का बदला लेने के लिए किया गया था. हालांकि, तलवार से हुए हमले में सुनील को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मां के इस बहादुरी भरे कदम की हर जगह सराहना हो रही है.

घटना के बाद, सुनील रामप्पा लमानी ने जयसिंहपुर पुलिस में विनोद कासु पवार, अरविंद कासु पवार और विनोद बाबू जाधव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश कर रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग मां के साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜