'5 सिर' वाले शैतान ने मचा दिया कोहराम, डबल मर्डर के 77 दिन बाद थाने में ऐसे किया सरेंडर
Jabalpur double Murder Case: जबलपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड के पिता और भाई की हत्या के आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस से बोला-बॉडी के टुकड़े कर डिस्पोज करने की प्लानिंग थी.
ADVERTISEMENT
Jabalpur Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेलकर्मी और उनके बेटे की बेरहमी से हत्या करने वाले मास्टरमाइंड मुकुल सिंह ने एक और बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस को जो बातें बताई उससे हर किसी की रूह कांप गई. आरोपी ने बताया कि रेप के मामले में पहली बार जेल जाने के बाद वह बदले की आग में जल रहा था. आरोपी ने 5 लोगों की हत्या करने की योजना बनाई थी.
पांच मुंडी वाला शैतानी टैटू
आरोपी मुकुल की योजना एक कुख्यात अपराधी की तरह थी. मुकुल के इरादे बेहद खतरनाक थे. हत्या का सिलसिला पिता तक रुकने वाला नहीं था. मुकुल के इरादे थे कि उसे पांच लोगों को मौत के घाट उतारना है और इसीलिए मुकुल ने अपने सीने पर पांच मुंडी वाला शैतानी टैटू भी बनवा रखा था. इसके पीछे बड़ी वजह यह थी कि मुकुल के खिलाफ नाबालिक लड़की के पिता ने रेप के मामले में उसे जेल भिजवाया था और इसीलिए मुकुल के सीने में बदले की आग जल रही थी.
5 लोगों की हत्या करना चाहता था
- सबसे ज्यादा विरोध करने वाले मृतक राजकुमार की हत्या की योजना थी.
- रेप के मामले में प्रेमिका ने शिकायत की थी, इसलिए आरोपी उसे भी मारना चाहता था.
- मृतक की महिला रिश्तेदार ने चैट करने से रोका था, इसलिए वह उसकी भी हत्या करना चाहता था.
- पड़ोसी ने मुकुल की हरकत पर उसे टोका था, इसलिए वह पड़ोसी की भी हत्या करना चाहता था.
- आरोपी ने रेप के मामले में जांच कर रही महिला एसआई की भी हत्या की योजना बनाई थी.
आरोपी मुकुल प्रेमिका की शिकायत पर अक्टूबर 2023 को रेप के मामले में जेल गया था. जेल से छूटने के बाद उसने मर्डर की योजना बनाई.
ADVERTISEMENT
14 मार्च की रात को वारदात हुई थी
पुलिस के मुताबिक कई महीनों की योजना के बाद 14 मार्च की रात के आसपास आरोपी मुकुल सिंह मिलेनियम कॉलोनी स्थित राजकुमार विश्वकर्मा के फ्लैट पर पहुँचा और अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ मिलकर उनका कत्ल कर दिया. इसी बीच नाबालिग प्रेमिका का 8 साल का भाई तनिष्क अपने पिता को बचाने के लिए आया तो मुकुल ने धारदार हथियार के प्रहार से उसकी भी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT