फिल्म दिखाने के बहाने कार में बैठाया, चार्जर से गला घोंटा, शादी का दबाव बना रही थी नर्स, फौजी ने मार डाला

ADVERTISEMENT

फिल्म दिखाने के बहाने कार में बैठाया, चार्जर से गला घोंटा, शादी का दबाव बना रही थी नर्स, फौजी ने मार डाला
social share
google news

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में 15 फरवरी को घग्गर नदी में एक महिला का शव मिला था. शव को बोरी में डालकर फेंका गया था. पुलिस ने 5 महीने बाद इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है और एक फौजी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पाया गया कि मृतक महिला एक नर्स थी और वह शादीशुदा फौजी पर विवाह के लिए दबाव बना रही थी. नाराज फौजी ने चुन्नी और चार्जर की तार से उसका गला घोटकर हत्या कर दी और शव को बोरी में डालकर घग्गर नदी में फेंक दिया.

शादी का दबाव बना रही थी नर्स, फौजी ने मार डाला

हत्या के इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी फौजी रामफल के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों दोस्तों में से एक दोस्त ने हत्या में रामफल का साथ दिया, जबकि बाकी दो दोस्तों ने शव को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की. पकड़े गए युवकों की पहचान रतिया के वार्ड 3 निवासी बूटा सिंह, जगदीश और सागर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है.

बोरी में शव डालकर फेंक दिया था नदी में

4 फरवरी को टोहाना के मंघेड़ा निवासी 24 वर्षीय गोशा अचानक लापता हो गई थी. वह अस्पताल में 24 घंटे की नर्स की ड्यूटी कहकर घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके बाद रतिया क्षेत्र में घग्गर नदी में एक युवती का शव बोरी में मिला, जिसे 15 फरवरी को गोशा के परिजनों ने पहचान लिया। पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानकर जांच शुरू की और फौजी रामफल तक पहुंची.

ADVERTISEMENT

जांच में पता चला कि गोशा और फौजी रामफल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. रामफल अपनी सेना की ड्यूटी पर चला गया था, लेकिन छुट्टी पर आने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की. डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि गोशा और रामफल स्कूल के समय से एक दूसरे को जानते थे। बाद में गोशा नर्स बन गई और रामफल फौज में भर्ती हो गया. रामफल की शादी हो चुकी थी, लेकिन गोशा ने उस पर शादी का दबाव बनाया। रामफल ने गोशा की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜