नूंह में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत, मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु, चलते-चलते आग का गोला बनी बस

ADVERTISEMENT

नूंह में 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत, मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे श्रद्धालु, चलते-चलते आग का गोला बनी बस
social share
google news

Nuh Accident: हरियाणा के नूंह जिले में एक बस में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब बस मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रही थी. जानकारी के मुताबिक, बस में महिलाएं और बच्चों समेत कुल 64 लोग सवार थे. सभी लोग पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे.

बस में अचानक लगी भीषण आग

हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ. 17-18 मई की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे बस में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बस में सफर कर रहे सरोज पुंज और पूनम ने बताया कि वे टूरिस्ट बस किराये पर लेकर मथुरा और वृन्दावन घूमने गये थे. सभी यात्री करीबी रिश्तेदार थे. घायलों को नूंह मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने नौ लोगों की मौत और करीब दो दर्जन लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. तावडू एसडीएम संजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर देर से पहुंचीं, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई.

ADVERTISEMENT

नूंह विधायक आफताब अहमद ने इस घटना को बेहद दर्दनाक और दुखद बताया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग घायल हुए हैं. यह घटना बेहद हृदय विदारक है और प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तैयार रहना चाहिए. इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और इससे सबक लेने की जरूरत है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜