पूर्व फौजी ने काटा मां और भाई-भाभी का गला, तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा, पूरे परिवार को किया खत्म
Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या ने सनसनी फैला दी है. एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार की हत्या कर दी और रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास किया
ADVERTISEMENT
Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले में पांच लोगों की हत्या ने सनसनी फैला दी है. एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार की हत्या कर दी और रात में उनके शवों को जलाने का प्रयास किया. पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रात करीब तीन बजे घटनास्थल पहुंचे और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.
यह जघन्य अपराध अंबाला के नारायणगढ़ के रतोर खेतो गांव में रविवार देर रात को हुआ. सगे भाई ने भाई के परिवार को खत्म कर शवों को जलाने की कोशिश की. पुलिस ने अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया, जबकि घायल पिता को नारायणगढ़ में और सात साल की घायल बच्ची को चंडीगढ़ रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की
हत्या की सूचना मिलने पर रात तीन बजे पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जो विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं.
ADVERTISEMENT
दो एकड़ जमीन को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के पास दो एकड़ जमीन थी. इस पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था.इसको लेकर दोनों भाइयों में पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी. इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश रखता था और इसी रंजिश के चलते उसने अपने भाई, मां, भतीजी, भतीजे और भाभी की हत्या कर दी.
इससे पहले, मई महीने में हिसार जिले में भी ट्रिपल मर्डर की वारदात सामने आई थी. वहां एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और दो सालों को गोली मार दी थी और फिर अपने दो लड़कों और एक लड़की को लेकर घर से भाग गया था. उसने इस ट्रिपल मर्डर को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT