'नल से कार धोने पर लगेगा 2,000 रुपये का जुर्माना', पानी की किल्लत पर इस राज्य की सरकार ने लिया एक्शन
Water Crisis in Delhi: जल मंत्री आतिशी ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने जल बोर्ड को कल से 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं. जो लोग भी पानी की बर्बादी करते पकड़े जाएंगे, उन पर ये टीमें 2000 रुपए का जुर्माना लगाएंगी.
ADVERTISEMENT
Delhi News: भीषण गर्मी के बीच अब देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत होने लगी है. इस समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब दिल्ली में पानी की बर्बादी करने पर चालान काटा जाएगा. दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के गार्ड इस बात पर नजर रखेंगे कि आप कब, कहां और कितना पानी बर्बाद कर रहे हैं. जल मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी पर चालान काटने के निर्देश जारी किए हैं.
पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना
जल मंत्री ने जल बोर्ड को गुरुवार से टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं. ये टीमें पानी की बर्बादी करते पकड़े जाने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाएंगी. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोग इस भीषण गर्मी में पानी की बर्बादी ना करें और जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल ना हो. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड को पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 200 टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
200 पहरेदार तैनात
ये टीमें सुबह से ही सक्रिय हो जाएंगी. दिल्ली सरकार के ये पहरेदार पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों को ओवरफ्लो करने और निर्माण या कमर्शियल जरूरतों के लिए घरेलू पानी की सप्लाई का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. निर्देशों के अनुसार, ये टीमें 30 मई 2024 सुबह 8 बजे से तैनात हो जाएंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर 2000 का जुर्माना लगाएंगी.
ADVERTISEMENT
पानी बर्बाद किया तो खैर नहीं
यह टीम किसी निर्माण या कमर्शियल साइट पर अवैध पानी के कनेक्शन को भी काट सकती है. जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली में पानी की बर्बादी रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश दिए हैं. यहां यह बताना जरूरी है कि आतिशी ने मंगलवार को ही संकेत दिया था कि अब पानी की बर्बादी रोकने के लिए चालान नियम लाया जाएगा. आतिशी ने कहा था कि जो लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं, उनका चालान किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया था कि हरियाणा 1 मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT