
PAKISTAN PM IMRAN KHAN
Russia Ukraine War/PAKISTAN PM IMRAN KHAN STATEMENT : बात रूस के विरोध करने की हो रही थी, विरोध भारत का करने लगा पाकिस्तान। जी हां, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक अजीबोगरीब बयां सामने आया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को कहा है कि पाकिस्तान पश्चिमी देशों का गुलाम नहीं है जो उनका कहना माने। पिछले हफ्ते पाकिस्तान स्थित पश्चिमी देशों के दूतावासों ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा करने के लिए पाकिस्तान से आग्रह किया था। पाक पीएम ने कहा कि जब कश्मीर में हिंदुस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ा था तब क्या पश्चिमी देशों ने भारत पर प्रतिबंध लगाए थे।
ऐसा क्यों कहा इमरान ने ?
पाकिस्तान स्थित यूरोपीय संघ के सदस्य देशों सहित 22 राजनयिक मिशनों के प्रमुखों ने एक मार्च को संयुक्त रूप से पाकिस्तान को एक पत्र लिखा था। पत्र में पाकिस्तान से यूक्रेन में रूस हमले की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव का समर्थन करने का आग्रह किया गया था। पत्र को सार्वजनिक रूप से भी जारी कर दिया गया था जो कि आमतौर पर नहीं किया जाता है।
बात रूस की फिर भारत कहां से बीच में आ गया !
कश्मीर का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा, 'जब कश्मीर में हिंदुस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय कानून तोड़ा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमों के विरुद्ध जाकर जो कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किया, क्या आप में से किसी ने हिंदुस्तान से कोई रिश्ता तोड़ा? उस पर कोई प्रतिबंध लगाया? तो हम आपके सामने क्या हैं? हम कोई गुलाम हैं कि जो आप कहेंगे हम कर लें?'