
इस ख़बर को पढ़कर आप यही सोचेंगे कि किसी बच्चे को ऐसा पिता नसीब ना हो. एक पिता जो बच्चे को मजबूती देता है. उसे वो ताक़त देता है जिससे बच्चे मुश्किल वक़्त में लड़ना सीखता है. लेकिन इस पिता ने मामूली झगड़े में नाराज हुआ और गुस्सा बच्चे पर उतार दिया.
बच्चे की उम्र महज 4 साल थी. लेकिन पिता ने उसे एक हाथ में उठाकर बेरहमी से रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर पटक दिया. एक बार से भी पिता का मन नहीं माना तो फिर उसने बच्चे को उठाया और दोबारा पटक दिया. इस तरह उसने 4 से 5 बार उठाकर पटका और बच्चे ने दम तोड़ दिया. रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो :
नवी मुंबई के सानपाड़ रेलवे स्टेशन की घटना
ये घटना नवी मुंबई के सानपाड़ा रेलवे स्टेशन की है. गिरफ्तार आरोपी पिता सकल सिंह है. पुलिस ने बताया कि इस आरोपी ने दो शादियां की थीं. उसका दूसरी पत्नी से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. वायरल हुआ ये वीडियो 20 सितंबर सोमवार का बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज से भी तारीख की पुष्टि हुई है.
इस वीडियो से पता चलता है कि 20 सितंबर को सकल सिंह अपनी दूसरी पत्नी से सानपाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर बहस कर रहा था. उस दौरान पहली पत्नी से 4 साल का बेटा भी साथ में ही था.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में लड़ाई काफी बढ़ गई तभी गुस्से में सकल सिंह ने बेटे को हाथ से ऊपर उठा लिया और पटक दिया. उसने ये कई बार दोहराया और लोग बस देखते रह गए. विरोध करते हुए उसकी पत्नी भी आगे बढ़ती है लेकिन फिर वो नहीं माना और बच्चे को पटक देता है. इस तरह उसने कई बार बच्चे को पटका, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
जीआरपी के पुलिस अधिकारी विष्णु ने मीडिया को बताया है कि घटना सोमवार सुबह करीब 8.45 बजे की है. जब ये वीडियो सामने आया तब आरोपी की पहचान कर उसे दबोचा गया. लेकिन शुरू में पूछताछ में वो घटना से इनकार करता रहा. लेकिन उसके सामने जब वीडियो लाया गया तब उसने घटना स्वीकार कर ली. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी दूसरी पत्नी के साथ स्टेशन के लिए जाने वाले ब्रिज के नीचे रहता था. उसकी पहली पत्नी अभी गांव में रहती है.