
Bihar Murder News : बिहार के वैशाली जिले के महुआ इलाके में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाली छात्रा इंटरमीडिएट में थी. बताया जाता है कि छात्रा साइकल से अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक सवार कुछ युवक और सरेआम छात्रा को गोली मार दी. इस वारदात में मौके पर ही लड़की की मौत हो गई.
Murder News : ये घटना महुआ थाना क्षेत्र की मधौल पंचायत के चकफतेह गांव में हुई. जहां छात्रा की हत्या हुई उससे उसका घर थोड़ी ही दूरी पर था. इस मर्डर से नाराज लोगों ने महुआ बाजार के गांधी चौक पर शव को रखकर विरोध जताया.
मरने वाली लड़की की पहचान 17 वर्षीय नीतू कुमारी के रूप में हुई. वो चकफतेह गांव में रहने वाले सुनील कुमार कुशवाहा की बेटी थी. नीतू कुमारी आइडियल यूथ मिशन कोचिंग संस्थान में पढ़ने के बाद साइकल से घर लौट रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने छात्रा को बिल्कुल पास आकर गोली मारी थी.