
Jammu Katra Bus Fire news : कटरा से जम्मू जा रही एक बस में आग लगने की खबर है. इस बस में 26 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि कटरा में श्री वैष्णो माता मंदिर में दर्शन कर श्रद्धालु लौट रहे थे. उसी दौरान रास्ते में अचानक बस में आग पकड़ ली. आग इतनी तेज थी कि उसमें फंसकर 4 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में बस में सवार 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
mata vaishno devi Bus Fire News : बस में आग लगने की घटना कटरा से करीब डेढ़ किमी की दूरी पर खरमल के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक लोकल बस (JK 14 1831) कटरा से जम्मू जा रही थी. इस बस के इंजन में आग लग गई. जिससे पूरी बस बुरी तरह से जल गई. इस बस में कुल 24 लोग थे. जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.