Delhi Fire Rescue
हादसा
Delhi News : दिल्ली में एक इमारत में आग लगी, 4 लोगों को बचाया गया
Delhi Fire News : दिल्ली के जनकपुरी के एक कार्यालय में आग लग गई. इसमें फंसे 4 लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सुरक्षित बचा लिया.
Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित एक कार्यालय में 12 जुलाई को आग लग गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने 4 लोगों को बचाया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने की सूचना करीब साढ़े 12 बजे मिली. जनकपुरी पुलिस थाने के निकट स्थित कीर्ती शिखर टावर की 11 वीं मंजिल पर यह आग लगी.
अधिकरियों ने बताया कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद एक बजकर करीब 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.