Bihar: कॉलेज गई 25 साल की लड़की का अपहरण, भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिहार में कॉलेज गई 25 साल की लड़की का अपहरण, बीजेपी विधायक पर मुकदमा दर्ज bihar crime news
ADVERTISEMENT

Bihar crime news : बिहार में पिछले दिनों एक लड़की के अपहरण मामले में सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। यारों बिहार के एक विधायक पर लगा है। लड़की की मां का दावा है कि 2 फरवरी को उनकी बेटी कॉलेज गई थी और अचानक लापता हो गई। उसके लापता होने के बाद एक नंबर के बारे में अपहरण होने की जानकारी मिली।
उस नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला यह भाजपा विधायक विनय बिहारी का है। जिसके बाद लड़की की मां ने इस मामले में थाने में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस मामले में आरोपों के घेरे में आए विधायक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
ब
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि युवती की मां की शिकायत पर अगम कुआं थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने के एसएचओ बिपिन बिहारी ने कहा, ''युवती के अपहरण के आरोप में पश्चिमी चंपारण के लौरिया से विधायक के अलावा दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।''
ADVERTISEMENT
युवती की मां ने कहा कि उनकी बेटी नौ फरवरी को परीक्षा के लिए कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन उसके बाद से लापता है।
ADVERTISEMENT
पीड़िता की मां ने दावा किया, ''उस दिन जब वह दोपहर तीन बजे तक नहीं लौटी तो मैंने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। करीब तीन बजकर 10 मिनट पर हमें उसके फोन से एक संदेश मिला, जिसमें एक नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया। जब मैंने उस नंबर पर फोन किया तो भाजपा विधायक विनय बिहारी ने फोन उठाया।''
उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने लापता युवती के उनके भतीजे के साथ होने की बात कही थी।
ADVERTISEMENT
