इटली की स्मार्ट पुलिस ने GOOGLE MAPS से पकड़ लिया 20 साल से फ़रार गैंगस्टर

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

GOOGLE MAPS से मिला गैंगस्टर

WORLD CRIME IN HINDI: भटकों को रास्ता दिखाने और खोये हुए लोगों को उनकी मंजिल दिखाने का काम गूगल मैप्स तो करता ही रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी गूगल मैप्स ने इटली की पुलिस को एक ऐसे कुख्यात गैंगस्टर तक पहुँचा दिया जो 20 सालों से क़ानून को ठेंगा दिखा रहा था।

इटली की पुलिस ने उसे सैकड़ों मील दूर दूसरे देश के एक मामूली से इलाक़े में गूगल मैप्स के ज़रिए न सिर्फ ढूंढ़ निकाला बल्कि एक बार फिर उसे क़ानून की हथकड़ियों में जकड़कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ITALY का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल

NEWS OF ITALY GANGSTERS IN HINDI: मिली खबर के मुताबिक इटली के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स में से एक गियाचिनो गामिनो नाम का एक ख़तरनाक मुजरिम हत्या के एक मामले में उम्र क़ैद की सज़ा भुगत रहा था लेकिन जेल से फरार होने के बाद बीते कई दशकों से इटली की स्मार्ट पुलिस को चकमा दे रहा था। क़रीब 20 सालों से गामिनो और इटली पुलिस के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा था।

ADVERTISEMENT

पिछले 20 सालों से ही गामिनो क़ानून के पहरेदारों और उनके तमाम बंदोबस्त को ठेंगा दिखाता चला आ रहा था। इटली की पुलिस बीते 20 सालों से इस गामिनो नाम के गैंगस्टर की बड़ी शिद्दत से तलाश कर रही थी। लेकिन हर बार वो गच्चा देकर पुलिस के हाथों से फिसल जाता था। लेकिन इस बात इटली की स्मार्ट पुलिस ने जिस ज़रिये का इस्तेमाल किया, उससे खुद गैंगस्टर गामिनो गच्चा खा गया।

ADVERTISEMENT

रोम की जेल से हुआ था फ़रार

LATEST WORLD CRIME STORY: साल 2002 से गामिनो को इटली की पुलिस एक मर्डर केस के सिलसिले में तलाश कर रही थी। 2002 में वो पुलिस की गिरफ़्त में था और रोम की जेल में बंद भी था। अचानक एक रोज गामिनो जेल अधिकारियों और पुलिस के पहरे की आंख में धूल झोंककर फरार हो गया।

अपनी फ़रारी के दौरान गामिनो ने पुलिस से बचने के सारे हथकंडे अपना लिए थे। उसने अपना हुलिया और चेहरे के साथ साथ अपनी पहचान भी बदल ली थी। लेकिन कुछ पहचान ऐसी होती हैं कि इंसान चाह कर भी नहीं बदल पाती।

20 साल झोंकी पुलिस की आंख में धूल

CRIME STORY IN HINDI: बताया जा रहा है कि गियाचिनो गामिनो (Gioacchino Gammino) को हत्या के एक मामले में अदालत ने उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी। लेकिन 2002 में वो रोम की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक से फरार होने में कामयाब हो गया था।

हालांकि साल 2014 में इस ख़तरनाक अपराधी के ख़िलाफ यूरोपियन अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था। बावजूद इसके वो लगातार क़ानून को धता बताता रहा।

पुलिस ने अपनाया ऐसा पैंतरा

ITALY CRIME IN HINDI: लेकिन 20 साल की तलाश में खाली हाथ घूम रही इटली की पुलिस ने भी हार नहीं मानी और हाथ धोकर गामिनो का पता लगाने की धुन में घूमती रही। तभी अचानक उसे एक तरक़ीब सूझी। उसने जेल में गामिनो के दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक मौजूद डाटा को हथियार बनाया।

नई टेक्नॉलॉजी के जरिए पुलिस ने गामिनो की तलाश करने की नई मुहिम शुरू की। इटली की पुलिस ने अब गामिनो की तलाश के लिए गूगल मैप्स का सहारा लिया और उसे इटली से सैकड़ों मील दूर दूसरे देश स्पेन के एक बाज़ार से ढूंढ़ निकाला।

स्पेन पर थी इटली पुलिस की नज़र

WORLD BIG CRIME IN HINDI :पुलिस को पता चल चुका था कि गामिनो स्पेन में छुपा हुआ है। लेकिन स्पेन की लाखों की आबादी में उसे कैसे ढूंढ़ा जाए ये इटली पुलिस के लिए एक चुनौती थी। तब उन्होंने एक एक हिस्से के गूगल मैप्स के स्क्रीन शॉट पर नज़र दौड़ानी शुरू की।

और आखिरकार एक रोज पुलिस को कामयाबी मिल गई जब उन्हें गामिनो एक सब्ज़ी की दुकान पर नज़र आ गया। बस फिर क्या था, पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ इस ख़तरनाक अपराधी को हथकड़ियों में क़ैद करने के लिए निकल पड़ी और उसके घर में घुसकर उसे गिरफ़्तार कर लिया।

गिरफ़्तारी से चौंका गामिनो

CRIME NEWS OF GANGSTERS IN HINDI: पुलिस की गिरफ़्त में आने के बाद खुद गामिनो चौंक उठा क्योंकि वो ये समझ ही नहीं पा रहा था कि आखिर पुलिस उस तक कैसे पहुँची। क्योंकि पुलिस की ट्रैकिंग से बचने के लिए गामिनो ने बीते 10 सालों के दौरान न तो अपने किसी रिश्तेदार से बात की थी और न ही किसी से फोन करता था।

बल्कि बीते दस सालों के दौरान तो वो बहुत साधारण तरीके की ज़िंदगी जी रहा था। वो अपना नाम और पहचान बदलकर एक रेस्ट्रॉन्ट में शेफ़ की नौकरी कर रहा था। उस रेस्ट्रॉन्ट में गामिनो लोगों को ज़ायकेदार इटैलियन फूड सर्व करता था।

जेल की रोटी खानी पड़ेगी

लेकिन अब पुलिस उसे जेल की रोटी खिलाने के लिए उसे अपने साथ ले गई। असल में पुलिस को सबसे पहला सुराग़ ही तब मिला था जब पुलिस ने स्पेन के एक इटैलिनय रेस्ट्रॉन्ट में गामिनो की शक्ल देखी थी जो उस समय एक शेफ़ की पोशाक में दिखाई दे रहा था।

बहरहाल अब पुलिस इस खूंखार अपराधी को उसके किए की सज़ा दिलाने के लिए वापस सलाखों के पीछे ले गई है। जहां न सिर्फ अब वो अपनी उम्र क़ैद की सज़ा भुगतेगा बल्कि 20 सालों तक पुलिस को चकमा देकर क़ानून का माखौल उड़ाने की सज़ा उसे अलग से मिलेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT