Zomato जानलेवा केक में आया नया twist
ADVERTISEMENT
केक खाने के बाद पंजाब के पटियाला में एक बच्ची ने परिवार के सामने तोड़ा दम. अब इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है.
केक खाने के बाद पंजाब के पटियाला में एक बच्ची ने परिवार के सामने तोड़ा दम. अब इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है.
केक खाने के बाद पंजाब के पटियाला में एक बच्ची ने परिवार के सामने तोड़ा दम. अब इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को अरेस्ट भी किया है. आखिर क्या था पूरा मामला आईये आपको बताते है. होली का त्यौहार बिता भी नहीं था. उस घर में 10 साल की मासूम मानवी का जन्मदीन था. उसके लिए ऑनलाईन केक ज़ोमेटो से मंगवाया गया वो केक काटते वक्त खिलखिला रही थी, हंस रही थी. अपनी छोटी बहन और नाना के साथ मस्ती कर रही थी. मां डांट रही थी लेकिन मानवी नहीं रूकी. आखिर उसे कहां पता था कि ये वो आखिरी पल अपने घरवालों के साथ बिता रही. वो आखिरी रात उस घर में मानवी खिलखिला रही थी. केक खाने के बाद उस घर में कुछ ऐसा हुआ जिससे उस परिवार की पूरी ज़िंदगी ही पलट गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT