यूट्यूबर अगस्तय की मौत पर पिता का खौफनाक खुलासा, कहा मेरे बेटे की हत्या की गई

ADVERTISEMENT

YouTuber Agastya Chauhan Accident : यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत पर पिता ने कहा कि वो बहुत होनहार लड़का था, उसे मारा गया है ना कि उसका एक्सीडेंट हुआ है.

social share
google news

YouTuber Agastya Chauhan Death: बाइकर YouTuber अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan) जिस हाई स्पीड बाइक राइडिंग के लिए मशहूर हुआ था वही रफ्तार उसकी मौत का कारण बनी. हाई स्पीड बाइक से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक चलाने के जुनून में अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan Death) की जान चली गई. अगस्त्य चौहान की बाइक आगरा से नोएडा आने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर अलीगढ़ के टप्पल के पास 300 की स्पीड में डिवाइडर से टकरा गई. उस समय यूट्यूबर अगस्त्य चौहान अपने चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहा था. सबकुछ कैमरे के सामने हुआ. उसकी बाइक डिवाइडर से टकराई और उसके हेलमेट के टुकड़े टुकड़े हो गए. इस हादसे में वो इतनी बुरी तरह से घायल हुआ कि कुछ देर बाद ही तड़प तड़पकर मौत हो गई.

Agastya Chauhan | social media

क्या है घरवालों का कहना?
यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की मौत पर पिता ने कहा कि वो बहुत होनहार लड़का था, अगस्तया आर्म्स रेसलिंग नेशनल चैंपियन था. अगस्ता के भाई का कहना है कि उसकी हत्या हुई है, एक अफवाह के कारण एलान कर दिया कि स्पीड 300 थी जो कि सरासर गलत है. अगस्तया के पिता का कहाना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस से बहुत उम्मीद, उत्तराखंड पुलिस ने मेरे बेटे को बेवजह बदनाम किया, तंग किया, मेरा बेटा एक्सीडेंट से नहीं , हिट एंड रन से मारा गया.

Agastya Chauhan | social media

YouTuber Agastya Chauhan Accident : असल में वीडियो शूट करने के सिलसिले में यूट्यूबर अगस्त्य चौहान आगरा गए थे. वहां से वो यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली आ रहे थे. बताया जा रहा है कि अगस्त्य चौहान एक प्रोफेशनल बाइकर है. इन्होंने निंजा सुपर बाइक ( ZX10R Ninja Super Bike) खरीदी थी. इस सुपर बाइक से 300 किमी की रफ्तार से चला जा सकता है. लेकिन इतनी रफ्तार में हर कोई नहीं चल सकता है. ये काफी जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए अगस्त्य चौहान ने खुद डिस्क्लेमर डाला था कि तेज रफ्तार जानलेवा हो सकती है. लेकिन यूट्यूबर अगस्त्य चौहान के साथ वही हुआ.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜