मौत को चकमा देने वाला जादूगर जो आत्माओं को बुलाता है
ADVERTISEMENT
जीते-जी दुनिया की कोई जंजीर, कोई ताला, कोई तहखाना उसे बांधकर नहीं रख पाया. कौन था दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर .
जीते-जी दुनिया की कोई जंजीर, कोई ताला, कोई तहखाना उसे बांधकर नहीं रख पाया. कौन था दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर .
साल 1936 की बात है. हैलोवीन की रात एक अमेरिकी होटल में आत्मा बुलाने की एक ऐसी ही कोशिश चल रही थी. हालांकि ये खेल नहीं था. एक वादे की आजमाइश हो रही थी. वादा एक पति का अपनी पत्नी से. वो लौटकर आएगा. मरने के बाद. अन्धविश्वास की बात है. लेकिन मरने वाला कोई आम आदमी नहीं था. जीते-जी दुनिया की कोई जंजीर, कोई ताला, कोई तहखाना उसे बांधकर नहीं रख पाया. 6 फुट जमीन में गाड़ दो या हथकड़ी बांधकर नदी में डुबा दो. हर बार लोगों को लगता कि वापिस नहीं आएगा. लेकिन हर बार ये अंदाज़ा गलत साबित होता. इस शख्स का नाम था हैरी हुडिनी. दुनिया का सबसे महान जादूगर. सिर्फ मौत ही उसे बांधकर रख पाई. हुडिनी वापिस नहीं आया. लेकिन मरने के बाद भी अपना आख़िरी जादू दिखा गया, देखिए ये वीडियो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT