अमेरिका की तरह इंडिया के इस स्कूल में बंदूक लेकर 7वीं क्लास में घुसा युवक, बोला : गोली मार दूंगा लेकिन...

ADVERTISEMENT

Viral Video : अमेरिका की तरह इंडिया के इस स्कूल में पिस्टल लेकर घुसा युवक. बच्चों के सामने दे डाली ये बड़ी धमकी. देखें सनसनीखेज वीडियो

social share
google news

West Bengal Viral School pistal Video : स्कूल में बच्चों के बीच हाथ में पिस्टल लिए ये शख्स खुलेआम धमका रहा है. लेकिन ये अमेरिका नहीं, बल्कि इंडिया के पश्चिम बंगाल का एक स्कूल है. स्कूल की ये 7वीं क्लास है. जिसमें बच्चे स्कूली ड्रेस में क्लास रूम में बैठे हुए हैं. उसी समय एक युवक हाथ में पिस्टल लहराते हुए क्लासरूम में घुस आता है. वो शुरू में बच्चों को बंधक बनाने के लिए पिस्टल लहराते हुए डराने लगा. उसकी हरकत देखकर बच्चे अपनी अपनी सीट पर ही बैठे रहे. एक भी बच्चा वहां से उठा नहीं. 

वीडियो में पिस्टल लिए युवक क्या कह रहा है

Viral Video : असल में पिस्टल लिए ये शख्स बांग्ला में कुछ कह रहा है. वो कह रहा है जिस तरह से मेरे बच्चे को हाईजैक (किडनैप) किया गया था उसी तरह का बदला लेने मैं भी आया हूं. मैं चाहूं तो अभी किसी को भी गोली मार सकता हूं. लेकिन मैं ऐसा करूंगा नहीं. क्योंकि मैं वैसी हरकत नहीं कर सकता हूं जैसे मेरे बच्चे के साथ हुआ है. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

हाथ में पिस्टल लिए क्लासरूम में घुसा युवक

किस स्कूल का है ये वायरल वीडियो

Viral News : ये वायरल वीडियो वेस्ट बंगाल के मालदा के मुचिया आंचल चंद्रा मोहन हाई स्कूल का है. जिस स्कूल में ये शख्स घुसा है वो 7वीं क्लास है. हालांकि, जैसे ही ये युवक आकर धमकाने लगा तभी उसका वीडियो बनाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. कुछ देर बाद स्कूल पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच लिया. इसके बाद उसके हाथ से पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया. फिर उससे पूछताछ शुरू की. शुरुआती में पता चला है कि कोई शख्स उसकी पत्नी और बच्चे को धमकी देकर उठा ले गया है. पुलिस उसकी बीवी और बच्चे का पता नहीं लगा रही है. इसलिए परेशान होकर वो स्कूल में पहुंच गया और बच्चों को धमकाने लगा था. पुलिस उसके मेंटल हालत की भी जांच करा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜