Inspector Avinash Mishra : रणदीप हुड्डा से नहीं, असली इंस्पेक्टर अविनाश से जानिए पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

Webseries Inspector Avinash : इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की कहानी उन्हीं की जुबानी. कैसे श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर हुआ. कैसे उन्हें पुलिस के लोग गुरुजी कहते थे.

social share
google news

Inspector Avinash Web Series : इंस्पेक्टर अविनाश वेबसीरीज के असली किरदार की पूरी कहानी. वेबसीरीज इंस्पेक्टर अविनाश का रोल करने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) को शायद आपने देख लिया होगा. इस वेबसीरीज की काफी चर्चा हो रही है. कहते हैं कि यूपी में STF स्पेशल टास्क फोर्स के संस्थापक में से एक रहे इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा ने यूपी में माफिया हो या गैंगस्टर सबके नेटवर्क को तोड़ दिया. अविनाश मिश्रा ऐसे इंस्पेक्टर रहे जिनकी रिपोर्टिंग सीधे डीजीपी और राज्य के गृहमंत्री को होती थी. पुलिस विभाग में इन्हें गुरुजी कहते हैं. यूपी में एक जमाने में बाहुबली बजरंगी से लेकर श्रीप्रकाश शुक्ला एनकाउंटर को अंजाम देने वाले इंस्पेक्टर अविनाश की पूरी कहानी हमारे रिपोर्ट संतोष कुमार से जानिए. देखिए ये वीडियो..

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜