ये क्या हुआ इस Couple को ? चलती स्कूटी पर ही क्यों नाहने लगी ये लड़की, Viral हुई वीडियो

ADVERTISEMENT

Viral Video: गर्मा से हुआ कपल का बुरा हाल तो चलते-चलते स्कूटी पर ही नाहने लगे दोनों , Viral हुई वीडियो.

social share
google news

Viral Video: चुभती-जलती गर्मी वाले फेम्स एड सॉंग पर इन्होंने बीडियो तो बना ली नगर इन्हे ये नहीं पता था. इनकी ये हरकत इनको कितना चूभने वाली है. वैसे सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) होने के लिए लोग कुछ भी करने पर ऊतारू है. महज़ चंद लाइक्स के चक्कर में लोगों ने सारी हदो को पार कर दिया है. अब आप इनको ही देख लीजिए वैसे ये मामला है महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस का जहां "चुभती जलती गर्मी का मौसम आया" इस गाने पर 'रील' शूट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए एक युवक-युवती चलती स्कूटी पर नहाने (Couple Bathing on scooty) लगे, शहर की कई सड़को पर घूम घूम कर यह अतरंगी हरकतें की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक व युवती के खिलाफ महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Viral Video: रील (insta reel) बनाने वाले का नाम आदर्श शुक्ला हैं उसके साथ एक 22 साल की युवती हैं.पुलिस के मुताबिक आदर्श शुल्ला अपने परिवार के साथ आनंद नगर में रहता हैं, जो उल्हासनगर में श्रीराम थियेटर के पीछे है. वह इंस्टाग्राम पर तरह-तरह के गानों पर वीडियो बनाकर वायरल करता. कुछ दिन पहले दोपहर के करीब जब आदर्श और उसकी लड़की दोस्त दोनों शहर में स्कूटी पर सवार हुए. स्कूटी पर एक बाल्टी में पानी भरकर शहर के चौक चौराहे पर चुभती जलती गर्मी का मौसम आया इस गाने पर रील शूट करते समय स्कूटी पर ही दोनो नहाने लगे. वैसे वीडियो बनाने के नाम पर दोनों ने बिना हेलमेट पहने सार्वजनिक सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन किया और अपनी स्कूटी को लापरवाही से चलाया, इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आदर्श और उसकी 22 वर्षीय दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜