ट्रेन से कंबल और चादर चुराने वाले पति की खुली पोल
ADVERTISEMENT
ये वीडियो किसी ट्रेन का नहीं , जहां आप ट्रेन मे टिकट ले बैठ गए हो, ये एक घर है जहां से सारी सीजे मिली है.
ये वीडियो किसी ट्रेन का नहीं , जहां आप ट्रेन मे टिकट ले बैठ गए हो, ये एक घर है जहां से सारी सीजे मिली है.
ये वीडियो किसी ट्रेन का नहीं , जहां आप ट्रेन मे टिकट ले बैठ गए हो और सफर के दौरान एसी कोच का अटेंडेंट आपको एक एक कर चद्दर , तकिए और तौलिया देने आया हो. ये वीडियो एमपी के भोपाल में रहने वाली अफसाना खान के घर का है. जहां अफसाना घर की सफाई कर रही थी इसी दरम्यान उसकी नजर घर में पड़ी इन सभी चीज़ों पर गई. जिसे देख अफसाना को शक हुआ और वो अपने इंजीनियर पति के पास पहुंची. अफसाना के सवाल पर उसका पति भड़क गया और उसे डांट-फटकार लगाने लगा....अफसाना ने अपने पति को लाख समझाया कि चोरी की हुई चीजें वापस कर दे लेकिन वो एक न सुना.....जिसके बाद अफसाना ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया .इसके साथ ही अफसाना ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से कर दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT