Video: शेर ने गाय पर किया हमला, गाय को बचाने के लिए किसान शेर के सामने खड़ा हो गया

ADVERTISEMENT

Brave Farmer Shocking Video: किसान शेर से जरा भी भयभीत नहीं हुआ बल्कि शेर के भगाने के लिए उसके सामने खड़ा होकर ईंट पत्थर मारने लगा।

social share
google news

Brave Farmer Shocking Video: गुजरात के कोडीनार तहसील के आलीदर और हरमडीया रोड पर बेहद खौफनाक मंजर देखने को मिला। यहां बीच सड़क में एक शेर ने गाय पर हमला कर दिया और गाय को गर्दन से पकड़ लिया। 

इसी बीच गाय के मालिक यानि किसान ने ये मंजर देखा तो अपनी गाय को बचाने के लिए किसान शेर को भगाने की कोशिश करने लगा। किसान शेर से जरा भी भयभीत नहीं हुआ बल्कि शेर के भगाने के लिए उसके सामने खड़ा होकर ईंट पत्थर मारने लगा। ये वीडियो गीर सोमनाथ ज़िले के कोडिनार का है। जहां दिन दहाड़े शेर ने शिकार के लिए गाय पर हमला कर दिया था। 

किसान खुद की गाय को बचाने के लिए शेर के सामने आ गया। किसा कोशिश करता रहा कि शेर उसकी गाय को छोड़ दे लेकिन शेर ने इतने ज़बरदस्त तरीके से गाय की गर्दन को पकड़ा था मानों वो किसी भी हालत में अपना शिकार छोड़ना नहीं चाहता था। हालाँकि सड़क से गुजरने वाले एक कार चालक ने ये वीडियो बनाया है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो गुरुवार का है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜