Video Delhi Car Mahipal Pur Case : दिल्ली में कार चलती रही, ड्राइवर कार के निचले हिस्से में अटक कर घसीटता रहा, दिल दहला देने वाला लाइव वीडियो
ADVERTISEMENT
Delhi Mahipalpur Murder: दिल्ली में हैवानियत का एक और वीडियो सामने आया है।
Delhi Mahipalpur Murder: दिल्ली में हैवानियत का एक और वीडियो सामने आया है।
अमरदीप कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Delhi Mahipalpur Murder: दिल्ली में हैवानियत का एक और वीडियो सामने आया है। एक शख्स देर रात सड़क पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस शख्स को घसीटता जा रहा था, उसकी मौत हो गई। दरअसल, वो कार के निचले हिस्से में अटक गया था। कार ड्राइवर बावजूद इसके कार दौड़ा रहा था। मृतक की पहचान टैक्सी ड्राइवर के तौर पर हुई है। आरोपी फरार है। मामले की जांच जारी है। डीसीपी मनोज सी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ क्लू मिले हैं। delhi mahipalpur car dragging case
ये वाक्या देर रात करीब 11 बजे महिपालपुर इलाके में हुआ। पुलिस को काल मिली की एनएच 8 की सर्विस रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। वसंत कुज नार्थ पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने पर मृतक की पहचान बिजेंद्र के रूप में हुई। वो 43 साल का था और टैक्सी ड्राइवर था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसके पास एक पैन कार्ड मिला है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो भी मिली है। कार चालक हरियाणा नंबर की कार चला रहा है। एक शख्स कार में अटका हुआ है। वो घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। कार चल रही है। अभी तक न ये पता नहीं चल पाया है कि
माजरा क्या था?
ADVERTISEMENT
क्या ये लूटपाट का मामला है या कुछ और?
कार में कितने लोग थे?
ये घटना कहां से शुरू हुई?
ये शख्स कार में कैसे अटक गया?
कितनी देर तक मृतक को घसीटा गया?
कहां से वो कार में अटका?
कितनी देर बाद उसकी मौत हुई?
पुलिस पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि सच सामने आ सके। शव के पीएम से स्थिति और साफ होगी कि कितनी और किस तरह की चोटें आई हैं? पुलिस ये भी जांच कर रही है कि
आरोपी किस-किस रूट का इस्तेमाल कर सकता है?
ये भी पता लगाया जा रहा है कि मामले का कोई चश्मदीद है या नहीं?
ADVERTISEMENT