Video: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट, ऑटो में लटका युवक, साईकिल सवार को मारी टक्कर, ऑटो-रिक्शा जब्त
ADVERTISEMENT
Delhi Video: पुलिस ने उस ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है जिस पर सवार एक व्यक्ति उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करते हुए नजर आया था।
Delhi Video: पुलिस ने उस ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है जिस पर सवार एक व्यक्ति उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करते हुए नजर आया था।
Shocking Video: पुलिस ने उस ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया है जिस पर सवार एक व्यक्ति उत्तरी दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंट करते हुए नजर आया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑटो-रिक्शा सवार एक व्यक्ति जब वाहन से बाहर निकल कर स्टंट कर रहा था, तब वह एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा भी गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया।
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट
दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''संबंधित ऑटोरिक्शा और गाजियाबाद के रहने वाले उसके चालक शिवा का 'टीपीआर सर्कल' के यातायात कर्मियों ने पता लगा लिया है।’’ उन्होंने कहा कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत चालान जारी किया गया तथा ऑटो-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है।
साईकिल सवार को मारी तेज टक्कर
इससे पहले सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। मोटरसाइकिल सवार एक चालक के हेलमेट में लगे कैमरे से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक व्यक्ति तेज रफ्तार से जा रहे तिपहिया वाहन से लटकते हुए देखा गया। इस दौरान वह एक साइकिल सवार व्यक्ति से टकरा भी गया था। हादसे के बाद ऑटोरिक्शा चालक मौके से फरार हो गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT