Video: मेरठ के शोरुम में घुसा विशालकाय अजगर, बाजार में मचा हड़कंप, बहादुर इंस्पेक्टर ने दबोच लिया अजगर, देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT
Meerut: मेरठ थाना लाल कुर्ती पैंठ बाजार में कपड़ों के एक शोरूम में विशालकाय अजगर घुस आया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
Meerut: मेरठ थाना लाल कुर्ती पैंठ बाजार में कपड़ों के एक शोरूम में विशालकाय अजगर घुस आया जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट
Python Video: मेरठ थाना लाल कुर्ती पैंठ बाजार में कपड़ों के एक शोरूम में एक अजगर घुस आया। बताया जा रहा है कि जब दुकानदार दुकान में ग्राहकों को कोट पेंट दिखा रहा था तभी एक ग्राहक की निगाह कपड़ों के ऊपर रेंगते हुए बड़े अजगर पर पड़ी। ग्राहक ने दुकानदार से कहा की क्या भाई आपने सांप पाल रखे हैं। दुकानदार ने जैसे ही कपड़ों पर अजगर को रेंगते हुए देखा तो उसके पसीने छूट गए। क्या ग्राहक क्या दुकानदार सभी दुकान से बाहर की ओर भागे। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। मार्केट में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
कपड़ों के शोरूम में एक अजगर घुसा
इस नजारे को देखकर लोगों ने उसका वीडियो बनाया। वहीं इस अज़गर सांप के शोरूम में घुसने की सूचना पर मेरठ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लगभग 8.5 फीट 18 किलो के अजगर सांप का रेस्क्यू करके कब्जे में ले लिया। वन विभाग की टीम अजगर सांप को अपने साथ ले गई और वापस उसको जंगल में छोड़ दिया गया। ऐसा लगता है कि यह अजगर पास के ही एक नाले से चूहों का पीछा करते हुए शोरूम में घुसा होगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT