सीतापुर : गुरुकुल का ये गुरू तो महा खूंखार निकला, बच्चे का बाल नोंचा, थप्पड़ मारा, फिर पटककर लात घूंसे और छड़ी से जमकर पीटा

ADVERTISEMENT

Sitapur viral video Gurukul : गुरुकुल का खूंखार आचार्य, बच्चे का बाल नोचा, फिर पटका, लात मारी, बेरहमी से कूटा, हद मचा दी

social share
google news

Sitapur Gurukul Viral Video : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुकुल का एक आचार्य बना हैवान. दरअसल गुरुकुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गुरुकुल का आचार्य बच्चे को बेरहमी से पीटते दिखा. इस आचार्य ने पहले बच्चे के बाल नोचे, थप्पड़ जड़े, फिर डंडे से मारने लगा. जब उसका इतने से मन नहीं भरा तो छात्र को उठाकर जमीन पर पटक दिया. फिर एक साथ कई छड़ी लेकर उसी से पिटाई करने लगा. 

Sitapur Gurukul Viral Video

कौन है गुरुकुल का बेरहम आचार्य

UP Sitapur Gurukul Viral Video : दरअसल, यहां पढ़ाने वाले आचार्य सतीश ने मामूली सी बात पर छात्र दीपक को बेरहमी सो पीट डाला. बताया जा रहा है कि सतीश इतने गुस्से में था कि उसे रोकने की हिम्मत वहां खड़े किसी भी छात्र या आचार्य की नहीं हुई. जिसके बाद वहां खड़े किसी शख्स ने वो वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विडियो में देखा गया कि सतीश ने बच्चे को पहले थप्पड मारा, फिर छड़ी से मारा और फिर फर्श पर पटक कर मारा. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद आचार्य ने खुद का एक वीडियो बनाकर सफाई देते हुए कहा कि बच्चे ने रुपये चोरी किए थे और उसके घरवालों को बुलाकर उनके सामने बच्चे को पीटा था. हालांकि ,यह वीडियो 3 महीने पुराना बताया जा रहा है. यह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

Note: यह खबर क्राइम तक में Internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜