Umesh Pal murder case: अतीक अहमद के घर से मिले 80 लाख कैश व 9 पिस्तौल, अतीक के दो गुर्गे गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

UP Crime Video: इलाहाबाद पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 9 पिस्टल और करीब 80 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं।

social share
google news

UP Crime News: पुलिस ने खुलासा किया है कि अतीक अहमद के चकिया इलाके में ध्वस्त दफ्तर में कैश व हथियार छिपाकर रखे गए थे। पुलिस ने अतीक गैंग के बदमाशों की निशानदेही पर हथियार और कैश बरामद कर लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों के सीधे संपर्क में थे। हैरानी की बात ये है कि ये आरोपी उमेश पाल हत्याकांड की पूरी कहानी जानते थे। 

बरामद हथियारों में .30 की कोल्ट ब्रांड पिस्टल, और 30 स्प्रिंगफील्ड रायफल के कारतूस मिले है। उमेश पाल हत्याकांड में भी शूटर साबिर स्प्रिंगफील्ड राइफल से ही फायर कर रहा था। शुरुआती जांच में आज बरामद राइफल के कारतूस और घटनास्थल से मिले खोके इसी राइफल के नजर आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। पुलिस की टीमें वारदात को अंजाम देने वाले माफिया अतीक अहमद के शूटर्स की तलाश में जुटी हैं। हालांकि, अभी तक उन तक पहुंच नहीं पाई हैं। विशिष्ट इनपुट पर अब यूपी एसटीएफ की एक टीम पड़ोसी देश नेपाल पहुंची। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें असद की तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं।

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है। हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है।

ADVERTISEMENT

असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर

हत्याकांड की प्लानिंग में शामिल सदाकत गिरफ्तार भी हो चुका है. हालांकि, अभी तक मुख्य शूटर असद और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं. तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है। 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं। एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है। साथ ही यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया। 

मुश्किलों में घिरा अतीक का परिवार

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के परिवार की मुसीबत ज्यादा बढ़ गई है। अतीक अहमद का आधा परिवार पहले से ही जेल में बंद है। इस हत्याकांड के बाद परिवार के बाकी सदस्य गायब हैं। अतीक अहमद हत्याकांड के पहले से ही साबरमती जेल में बंद हैं। उसके पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में है।

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने जताई ये आशंका

बीते दिनों प्रयागराज में लंबे समय तक तैनात रहे एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि अगर जल्द अतीक अहमद का बेटा असद और उसके साथी नहीं पकड़े गए तो प्रयागराज और आसपास के कई जिलों में व्यापारियों से रंगदारी वसूली बढ़ जाएगी। उमेश पाल का उदाहरण देकर व्यापारियों से अतीक और उसके लड़के वसूली करने लगेंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜