Video: मेट्रो के बाद अब स्कूटी पर दो लड़कियों की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, नोएडा पुलिस ने किया 33 हज़ार का चालान

ADVERTISEMENT

Shocking Video: होली के त्योहार के मौके पर स्कूटी सवार दो युवतियों की अश्लील हरकत की वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 33 हजार का चालान कर दिया।

social share
google news

Noida Scooty Girls: हाल ही में सोशल मीडिया पर दो लड़कियों का अश्लील वीडियो मेट्रो के अंदर से वायरल हुआ था। अभी उस वीडियो की जांच चल ही रही थी होली के मौके पर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक युवक और दो लड़कियां दिख रही हैं। ये तीनों स्कूटी पर सवार हैं।  

स्कूटी सवार दो युवतियों की ‘अश्लील हरकत

ये दोनों लड़कियां और एक शख्स स्कूटी पर स्टंट कर रहे हैं। दोनों लड़कियां स्कूटी पर पीछे बैठकर अश्लील डांस कर रही थीं। दोनों लड़कियों ने एक दूसरे को क्रास लेग कर पकड़ रखा है। ये दोनों चलती स्कूटी पर एक दूसरे को चुंबन और आलिंगन कर रही हैं। बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना चल रहा है।  

वीडियो वायरल होते ही 33 हजार का चालान

ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब चालान काटा है। सैकड़ों लोग ट्विटर पर इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं एक व्यक्ति ने लिखा कि होली के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाली सुशील कन्याएं, दिल्ली मेट्रो का असर ग्रेटर नोएडा तक पहुंच गया, इसको नीचता की हद बोलेंगे या रील्स का भूत। एक अन्य ने लिखा कि ये दोनों लड़कियां ऐसी अश्लील हरकतें कर रही हैं, समाज में क्या संदेश जाएगा? बच्चे भी देखते हैं ये वीडियो। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

स्कूटी पर बैठकर ही 'अश्लील डांस'

गौरतलब है कि होली से पहले नोएडा पुलिस एडवायज़री जारी की थी जिसमें कहा गया था कि होली पर्व को धूमधाम से मनाते हुये यातायात नियमों व सडक अनुशासन का पालन करें तथा वाहन चलाते समय दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन ना चलाएं और दो पहिया वाहन पर स्टंट जिग-जैग ड्राइविंग ना करें। 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜