सीमा हैदर के बच्चो ने स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे के रंग में रंगे बच्चे

ADVERTISEMENT

UP Seema Haider News: डीपीएस स्कूल के प्रबंधन सचिन सीमा के घर पर पहुंचे और चारों बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल में गए।

social share
google news

UP Seema Haider News: पूरे देश में धूमधाम से 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित डीपीएस स्कूल में पाकिस्तान सीमा हैदर के चारों बच्चों ने झंडा फहराया और राष्ट्रगान में शामिल हुए । इसके बाद चारों बच्चे स्कूल के अन्य बच्चों के साथ बैठकर काफी खुश नजर आए। चारों बच्चों का अभी डीपीएस में एडमिशन नहीं हुआ है लेकिन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बच्चों को स्कूल में झंडा फहराने के लिए स्कूल प्रबंधक घर से  अपने साथ ले गया था।

डीपीएस स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

आपको बता दे की सीमा हैदर ने 13 तारीख को भी हर घर झंडा अभियान के तहत अपने घर की छत पर झंडा लगाया था इसके बाद आज डीपीएस स्कूल के प्रबंधन सचिन सीमा के घर पर पहुंचे और चारों बच्चों को अपने साथ लेकर स्कूल में गए। मंशा थी कि वह भी और बच्चों की तरह स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं। सीमा के 4 बच्चों ने काफी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के प्रोग्राम में हिस्सा लिया और राष्ट्रगान में भी शामिल हुए सीमा के बच्चे और बच्चों के साथ बैठे हुए नजर आए। हालांकि इन बच्चों का एडमिशन अभी डीसी में नहीं हुआ है क्योंकि अभी सीमा पर जांच चल रही है क्लीन चिट मिलने के बाद ही बच्चों का एडमिशन किसी स्कूल में हो पाएगा। 

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर के बच्चो ने स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

नागरिकता नहीं मिल जाती तब तक स्कूल में एडमिशन संभव नही

रबूपुरा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भीम सेन शर्मा ने बताया कि सचिन मीणा के साथ पाकिस्तान सीमा  हैदर उसके घर में रह रही है। सीमा गुलाम हैदर के चार बच्चों का दाखिला स्कूल में करने के लिए सचिन के पिता नेत्रपाल ने स्कूल प्रबंधन से मांग की थी लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सीमा हैदर को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। जब तक सीमा गुलाम हैदर और उसके बच्चों को भारत की नागरिकता नहीं मिल जाती तब तक स्कूल में एडमिशन कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जांच पूरी हो जाएगी और भारत की नागरिकता मिल जाएगी तब वह बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने पर बात की जाएगी। लेकिन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीमा  हैदर के चारों बच्चों को डीपीएस प्रबंधक समिति अपने साथ स्कूल में ले गए जहां पर झंडा फहराने और राष्ट्रीय गान में सभी शामिल हुए अन्य बच्चों के साथ बैठकर सीमा गुलाम हैदर के चारों से काफी खुश नजर आए।

सीमा सचिन ने भी जारी किया वीडियो

इसी बीच सीमा और सचिन ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें सीमा  जिसमें सीमा  हैदर ने भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार पर उन्हें पूरा भरोसा है हालांकि अभी सुरक्षा एजेंसीया और पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने जल्द ही जांच पूरी होने के बाद भारतीय नागरिकता मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि उनके अधिवक्ता एपी सिंह के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के पास भारतीय नागरिकता लेने की दया याचिका भेजी गई है। वीडियो में सीमा गुलाम हैदर ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। वीडियो में सीमा ने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜