थाने में पुलिस कर्मियों ने युवक को पीटा, पेशाब पिलाने का आरोप, वीडियो वायरल, जाच के आदेश

ADVERTISEMENT

UP Crime Video: पुलिस के आला अधिकारियों  ने वीडियो की जांच और घटना की सत्यता सामने लाने के आदेश दे दिए हैं।

social share
google news

UP Crime Video: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है  जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीए एलएलबी  छात्र ने पुलिस पर  जबरदस्ती थाने ले जाकर और  रंगदारी मांगने मुकदमे  दर्ज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।  इतना ही नहीं पुलिस पर युबक  को जबरदस्ती पेशाब पिलाने का भी आरोप है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वीडियो 1 साल पुराना है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। पुलिस के आला अधिकारियों  ने वीडियो की जांच और घटना की सत्यता सामने लाने के आदेश दे दिए हैं।

थाने में पिटाई व पेशाब पिलाने का आरोप

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला करीब 8  महीने  पुराना है।  BA LLBसेकंड ईयर के छात्र जीतू दलित समाज से ताल्लुक रखता है। जीतू की करीबन 2 साल पहले दोस्ती मनीष नाम के युवक से हुई थी। जिसके बाद मनीष का जीतू के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। बाद में 18 नवंबर 2022 को मनीष ने जीतू को ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास  एसएनजी मॉल में मिलने के लिए बुलाया। वहां पर मनीष और जीतू बात कर ही रहे थे कि अचानक से beta2 थाना की पुलिस पहुंची है और जीतू को मनीष से रंगदारी मांगने के आरोप में थाने ले जाती है।  थाने में बने कमरे में जीतू को बंद करने के बाद काफी मारपीट की जाती है । साथ ही जीतू के साथ जानवरो जैसा सलूक किया जाता है , जिससे जीतू चीखता चिल्लाता है । हद तो तब पार हो जाती है जब जीतू को पानी मांगने पर पेशाब पिलाया जाता है। पूरा मामला जीतू के फोन में चल रहे हिडन कैमरे में रिकार्ड हो जाता है। 

जेल से बाहर आकर किया वीडियो वायरल

जीतू ने बताया कि 19 नवंबर 2022 को जेल जाने के बाद वह करीबन 6 से 7 दिन बाद जेल से बाहर आ गया।  जिसके बाद सबसे पहले उसने अपने फोन को न्यायालय के द्वारा छुड़वाया। जिसमें उसके सारे सबूत पड़े हुए थे। इसके बाद उसने मनीष की सच्चाई बताते हुए शिकायत पत्र लिखा। जिसकी पुलिस के अधिकारियों द्वारा कोई भी निस्तारण नहीं हुआ। आला अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद जब जीतू को न्याय नहीं मिला तो उसने ट्विटर के माध्यम से बीटा 2  थाने में हुई क्रूरता का सारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पूरे मामले की जांच ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार को सौंपी गई है। अशोक कुमार ने हम से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है जो भी वीडियो साक्ष्य के आधार पर उनको मिले हैं उसको देखा जा रहा है जो भी इसमें आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜