Video: नोएडा के रीलबाजों की पटाखे वाली करतूत, काली स्कॉर्पियो की गाड़ी की छत पर छुड़ाए पटाखे, स्कॉर्पियो की सीज

ADVERTISEMENT

Shocking Video: एक चलती हुई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर कुछ रईसजादों ने आतिशबाजी की।

social share
google news

ग्रेटर नोएडा से अरुण त्यागी की रिपोर्ट

Noida Video: नोएडा में पुलिस खूब सख्ती करती है। इसके बावजूद भी नोएडा में रईसजादों को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं। ताजा मिसाल वृहस्पतिवार की शाम नोएडा में देखने को मिली। एक चलती हुई ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी की छत पर पटाखे  रखकर कुछ रईसजादों ने आतिशबाजी की।

रईसजादों को पुलिस का खौफ नहीं

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

सड़क पर जा रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद गाड़ी को सीज कर दिया है। ये वीडियो फेस टू के गेझा गांव की मार्केट के पास का है। पुलिस के मुताबिक कार नंबर UP16CB2600 स्कार्पियो ब्लैक कलर के चालक रोहित निवासी मंगरोली को पकड़ा गया है गाडी को सीज कर दिया गया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜