नोएडा में रील्स के चक्कर में कपल का कटा 27 हजार का चालान, बीच सड़क गाड़ी लगा फायर गन से चिंगारी निकाल कर रहे थे डांस : Viral Video
ADVERTISEMENT
Up Noida couple dancing reels Viral : नोएडा के कपल का रील्स वायरल. फायर गन से चिंगारी. फिर कटा 27500 का चालान.
Up Noida couple dancing reels Viral : नोएडा के कपल का रील्स वायरल. फायर गन से चिंगारी. फिर कटा 27500 का चालान.
Noida Couple Viral Video : नोएडा में एलिवेटेड रोड के बीचोबीच टशन में गाड़ी लगाकर एक कपल का रील्स बनाना वायरल हो गया. असल में युवती एक हाथ में फायर गन लेकर खूब मजे करने लगी. कोई शख्स इनका वीडियो बना रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की फायर गन से खूब चिंगारी जैसा कुछ निकाल रही है. दोनों कपल कुछ डांस स्टेप भी कर रहे हैं. इस तरह से बीच रोड पर रील्स बनाने का वीडियो वायरल हुआ तो नोएडा पुलिस ने इनका बड़ा चालान काट दिया.
Noida Traffic Viral Video : ये वीडियो नोएडा के सेक्टर 24 थाना एरिया का बताया जा रहा है. करीब 31 सेकेंड के वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लाय है. इस मामले में पुलिस ने कार को जब्त कर लिया और साढ़े 27 हजार रुपये का चालान काटा है. पुलिस ने बताया कि दोनों कपल के बारे में पता लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT