Video: कड़कड़ाती ठंड में श्मशान में चिता के पास सो गया बुजुर्ग, जलती चिता के बगल में सोने का वीडियो वायरल, देख कर दिल कांप जाएगा

ADVERTISEMENT

Shocking Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़कड़ाती ठंड में एक बेबस बुजुर्ग जलती चिता के बगल में बिस्तर लगाए सो रहा है।

social share
google news

कानपुर से सिमर चावला की रिपोर्ट

UP News Video: ये वीडियो यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर का है। जगह भैरव घाट श्मशान घाट है। जहां पूरा उत्तर भारत इस वक्त शीत लहर से कांप रहा है। वहीं कानपुर से दिल कंपा देने वाली तस्वीर सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जलती चिता के बगल में बिस्तर लगाए सो रहा है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। चिता के पास खड़े लोगों ने बुजुर्ग से पूछा कि यहां पर क्यों सो रहे हो तो बुजुर्ग ने कहा की बहुत सर्दी लग रही है।

चिता के पास सोता बुजुर्ग

ऐसे में जब नगर निगम और सरकार अलाव के लिए लकड़ी और कंबल, रैन बसेरे बनाने का दावा करती है। ये तस्वीरें उन दावों को मिंह चिढ़ाती नजर आती हैं। बेहद ठंड है। यह वक्त गरीब और बेघर लोगों के लिए सबसे ज्यादा कठिन में है। जहां लोग ठंड से अपने आप को बचाने के लिए अपना अपना जुगाड़ करते हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜