UP News : कोर्ट ने पति को जमानत दी तो बीवी भिड़ गई, फिर ऐसे चले लात घूसे लोग तमाशा देखने लगे

ADVERTISEMENT

UP News Kaushambi : यूपी के कौशांबी कोर्ट में पति पत्नी के बीच मारपीट का वीडियो हुआ वायरल. देखें पूरा वीडियो नीचे...

social share
google news

कौशांबी से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट

UP News : यूपी के कौशांबी जिले में पति-पत्नी की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को दहेज मामले में पेशी पर आए पति को न्यायालय ने बेल दे दिया तो कचहरीमें पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. लेकिन कहासुनी मारपीट में बदल गई. ससुराल और मायके पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए. दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले. मारपीट का वीडियो किसी ने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. मामला में वकीलों के दखल के बाद विवाद शांत हुआ. ये मामला मंझनपुर कोतवाली के कचहरी का है.

कोर्ट परिसर में भिड़ते हुए पति पत्नी और उसके परिजन

क्या है पूरा मामला

UP Kaushambi Crime news : प्रतापगढ़ जिले के कुंडाटिकरिया गांव के रहने वाले मोहम्मद लल्लन ने अपने बेटे सोनू की शादी करीब एक साल पहले कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी नई बाजार निवासी मक़सूद अहमद की बेटी रुखसाना से की थी. शादी के बाद आए दिन रुकसाना से सोनू कहासुनी और दहेज़ की मांग करता था, इसी मामले को लेकर रुखसाना ने पति समेत सास, ससुर, ननद, देवर व ननदोई के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को इसी मुकदमा को आरोपी पति सोनू की अदालत में पेशी थी. सोनू परिवार सहित आया था. अदालत की कार्यवाही पूरी कर रुखसाना एवं उसका पति सोनू अदालत परिसर से बाहर आ गए. पति को न्यायालय से जमानत मिलने केबाद नाराज पत्नी सहित मायके पक्ष के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच सोनू व रुखसाना के परिवारवाले आमने सामने आ गए. इसके बाद लात-घूसे चलनेलगे। फिलहाल वकीलों ने बीच-बचाव करने के वाद विवाद को शांत कराया। लेकिन किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

क्या कहा पुलिस ने 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इस मामले में एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया की एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कचहरी का बताया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही तहरीर मिलती है तो उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜