नौकरानी ने करोड़पति बुजुर्ग को अपने प्यार में फंसाया और फिर हुआ ये कांड
ADVERTISEMENT
UP News: यूपी के झांसी में नौकरानी ने करोड़पति बुजुर्ग को बनाया अपना निशाना, परिवार ने लगाए कई आरोप.
UP News: यूपी के झांसी में नौकरानी ने करोड़पति बुजुर्ग को बनाया अपना निशाना, परिवार ने लगाए कई आरोप.
UP News: यूपी (uttar pradesh) के झांसी (jhansi) जिले में एक नौकरानी पर बुजुर्ग शख्स की हत्या (murder) का आरोप है. इस वारदात के बाद से ही नौकरानी फरार है. पुलिस को बुजुर्ग की लाश उसके कमरे से सड़ी गली हालत में मिली है. मामला झांसी शहर के बॉर्डर पार बसे डेली गांव का है. 72 साल के बैंक से रिटायर्ड शंकरलाल कुशवाहा कई सालों से अपने परिवार से अलग होकर दूसरे घर में रहते थे. अपने दूसरे घर में वहां का काम करने के लिए एक महिला को नौकरानी के तौर पर रखा था. अखबार में एड देने के बाद इस महिला को नौकरानी के लिए चुना गया था. शंकरलाल की बेटी का आरोप है कि उनके पिता को सीमा नाम की नौकरानी ने प्यार का झांसा दिया और फिर घर और पैसा अपने नाम कर लिया. इस मामले में आगे क्या हुआ जानने के लिए देखिए दीपिका शर्मा की ये रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT