Viral Video: जूनियर इंजीनियर को रेलवे स्टेशन पर TTE ने बेरहमी से मारा, आरोप, 'एसी कोच में जबरन बैठा था'

ADVERTISEMENT

Viral Video: पुलिस आवास निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर को रेलवे स्टेशन पर पीटने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है

social share
google news

Viral Video: पुलिस आवास निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर को  रेलवे स्टेशन पर पीटने का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बैंच पर बैठे जूनियर इंजीनियर को टीटीई मार रहे हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग जूनियर इंजीनियर को बेहद क्रूरतापूर्ण ढंग से मार रहे हैं.

यह दिलचस्प है कि यह जूनियर इंजीनियर किसी भी सरकारी काम में शामिल थे जो कुछ दिनों पहले ही जीआरपी ने मारपीट के मामले में जेल भेजा था. वे इस मामले में आरोपी थे कि उन्होंने किसी सरकारी कार्य में बाधा डाली थी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, जीआरपी थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं. 

लखनऊ के बुलडिया टावर में रहने वाले अंसार अली पुलिस आवास निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर हैं. उन्होंने छह अप्रैल को बस्ती पुलिस लाइन में हो रहे बैरक का निर्माण कार्य देखने के लिए जाना था. उन्होंने मोहद्दीपुर से लखनऊ जाने के लिए कुशीनगर एक्सप्रेस का प्रयोग किया. ट्रेन के एसी कोच में बैठने के लिए उन्हें टीटीई से विवाद हुआ.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT


घटना के बाद टीटीई मजहर हुसैन ने अंसार अली के खिलाफ जीआरपी थाने में मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया. जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो में टीटीई जूनियर इंजीनियर को पीटता नजर आ रहा है. तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜