किंग कोबरा सांप महिला के पैरों में लिपटते ही फन निकाला, वो हाथ जोड़ 3 घंटे तक शिव भक्ति करती रही, फिर हुआ ये

ADVERTISEMENT

King cobra Snake Video : महिला के पैरों में लिपटा किंग कोबरा सांप. 3 घंटे तक महिला हाथ जोड़े बैठी रही.

social share
google news

महोबा से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट

UP Mahoba Cobra Snake : यूपी के महोबा से किंग कोबरा सांप (Viral Cobra) की ये खबर बेहद चौंकाने वाली है. एक महिला के पैरों में लिपटकर कोबरा सांप फन फैला लिया. इसे देख महिला करीब 3 घंटे तक एक ही पोजिशन में बैठी रही और हाथ जोड़ लिया. वो महिला हाथ जोड़कर भगवान शंकर की पूजा करती रहती. 

करीब 3 घंटे तक सांप ने भी महिला की सहनशीलता और कोई गतिविधि नहीं करने पर शांत रहा. इसे देख घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर सपेरा लेकर पहुंची. जिसके बाद महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ही किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया. इसके बाद उस महिला ने राहत की सांस ली. महिला ने बताया कि वाकई शिव भक्ति की वजह से आज उसकी जान बच गई. आखिर क्या है ये पूरा मामला. आइए जानते हैं...

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

किंग कोबरा सांप पैरों में लिपटा हुआ : King cobra snake viral news

महोबा के डहर्रा गांव का मामला, हर कोई हैरान

Video Cobra Viral : बताया गया कि ये मामला महोबा के डहर्रा गांव का है. यहां पर एक महिला अपने कमरे में थी. वो कमरे में रखे एक बक्से के पास फर्श पर बैठकर कुछ काम कर रही थी. तभी एक किंग कोबरा नाग निकलकर आया और उसके पैरों से लिपट गया. सांप पूरी तरह से महिला के पैरों को जकड़कर अपना फन फैला लिया. इसे देखते ही महिला ने तुरंत शोर मचाने और भागने की बजाय शांति से बैठी रही. इसके बाद उसने हाथ जोड़ लिया. वो शिव भक्ति करने लगी. ऊं का जाप करने लगी थी. इस तरह करीब वो 3 घंटे तक रही. इसे देखने के लिए पास से एक कुत्ता भी कमरे के दरवाजे के पास आ गया. लेकिन वो भी चुपचाप देखता रहा. इसके बाद पुलिस ने सपेरे की मदद से उस सांप का रेस्क्यू किया.

किंग कोबरा सांप पैरों में लिपटा हुआ

King Cobra Viral Video : स्नैक एक्सपर्ट बताते हैं कि महिला ने बेहद सूझबूझ का परिचय दिया. पैरों में सांप के लिपटने पर अगर वो ज्यादा भागदोड़ या फिर उसे मारने की कोशिश करती तो सांप उसे डंस भी सकता था. असल में सांप खासकर दो ही स्थिति में डंसते हैं. जब उन्हें अपनी जान का खतरा रहता है या फिर उनसे कोई काफी छेड़छाड़ करने लगता है. ये महिला शांति से बैठी रही. इसलिए सांप ने भी कुछ नहीं किया और शांत रहा. इसके बाद उसे प्यार से रेस्क्यू कर लिया गया. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜