Lucknow : लखनऊ के केनरा बैंक ऑफिस में आग, पहली मंजिल से छज्जे के सहारे कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
up lucknow Fire in Canara Bank : लखनऊ हजरतगंज में केनरा बैंक का ये सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग में पहले फ्लोर ऑफिस में आग. ऐसे कूदकर जान बचाई लोगों ने. देखें वीडियो
up lucknow Fire in Canara Bank : लखनऊ हजरतगंज में केनरा बैंक का ये सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग में पहले फ्लोर ऑफिस में आग. ऐसे कूदकर जान बचाई लोगों ने. देखें वीडियो
UP Canara Bank Fire : यूपी के लखनऊ में केनरा बैंक में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया. उस दौरान बैंक में काम कर रहे करीब 30 कर्मचारी फंस गए थे. ये ऑफिस पहली मंजिल पर था. इसलिए जैसे ही वहां धुआं उठने लगा और आग की लपटें बढ़ने लगी लोग खिड़की के शीशे तोड़ बाहर छज्जे के सहारे नीचे आने लगे. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए. हालांकि, बुरी तरह से कोई चोटिल नहीं हुआ. आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में यहां पर काबू पाया. आपको बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज में केनरा बैंक का ये सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग में पहले फ्लोर पर ये ऑफिस है. इसके हाउसिंग लोन वाले कार्यालय में 20 नवंबर की शाम करीब 6 बजे आग लग गई. जिसके बाद चीख पुकार मच गई थी. पहली मंजिल से छज्जे के सहारे लोग बाहर कूदकर भागने लगे. देखें वीडियो...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT