लखनऊ कोर्ट में जीवा की हत्या, क्या हुआ और कैसे हुआ? पढ़िए और सुनिए चश्मदीद वकील की जुबानी

ADVERTISEMENT

Lucknow Court Firing Video: चश्मदीद वकील ने बताय कि आरोपी की पेशी के लिए इंतजार हो रहा था। महिला आई थी, उसकी गोद में बच्ची भी थी और फिर शुरु हुई फायरिंग।

social share
google news

Lucknow Court Firing Video: यूपी की राजधानी लखनऊ में सिविल कोर्ट के बाहर माफिया संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौका ए वारदात पर हमारे संवाददाता आशीष श्रीवास्ताव पहुंचे और उन्होंने चश्मदीद वकील से बात की। चश्मदीद वकील ने बताय कि आरोपी की पेशी के लिए इंतजार हो रहा था। महिला आई थी, उसकी गोद में बच्ची भी थी। बाहर खड़े होकर यहां पर इंतजार किया जा रहा था। अचानक महिला के अंगूठे में गोली लगी और बच्ची के पीठ से होते हुए पेट से गोली बाहर निकल गई। पुलिस कॉन्स्टेबल संजीव के भी गोली लगी, वह 10 से 15 मिनट से बेसुध पड़ा रहा.” उन्होंने बताया कि शूटर अधिवक्ता की ड्रेस में आया था।

ये माफिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी था। बताया जा रहा है कि कोर्ट के बाहर वकील की ड्रेस पहनकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा आरोपी था। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच की जा रही है लेकिन इस घटना से एक बार फिर से पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे हैं क्योंकि इससे पहले प्रयागराज में पुलिस की मौजदूगी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜