कानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला चोरनी के बाल नोच-नोचकर पीटा गया, देखें वायरल वीडियो

ADVERTISEMENT

Kanpur Viral Video : कानपुर का वायरल वीडियो. महिला चोरनी की बाल नोचकर पिटाई.

social share
google news

कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

Kanpur Viral Video : कानपुर की स्टेशनों पर आजकल महिला चोरों के कारनामे जोरो पर है. वे यात्रा करने वाले महिलाओं के कब पर्स और जेवर पार करने किसी को पता नहीं चलता. आज ऐसे ही एक महिला का पर्स चोरी कर रही काली साड़ी वाली चोरनी रंगेहाथ दबोच ली गई. फिर पीड़ित महिला गुस्से मेंउस चोरनी के सरेआम बाल पकड़कर घसीटते हुए पीटने लगी. इस दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ भी लग गई. रंगेहाथों पकड़े जाने के बाद काली साड़ी वाली चोरनी यह सफाई देने लगी मैंने नहीं चुराया. किसी और महिला ने चोरी की थी जो भाग गई.

Kanpur Viral Video

रेलवे स्टेशन पर महिला चोरनी की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जबकि जीआरपी कल्याणपुर के लिए शर्मनाक बात यह है उनके नॉलेज में ही नहीं है कि स्टेशन पर चोरनी की पिटाई हो गई. चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र का कहना है मेरे नॉलेज में नहीं है कि कोई महिला चोरनी पकड़ी गई है. उसकी पिटाई हुई जबकि कल्याणपुर की लोकल पुलिस थाने के इंचार्ज धनंजय पांडे का कहना है कि महिला चोरनी के साथ कल्याणपुर स्टेशन पर पिटाई हुई थी. उसको कल्याणपुर की जीआरपी पकड़ के ले गई थी.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜