पुराना प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए प्यार से मिलने बुलाया फिर नए प्रेमी संग मिल किया सनसनीखेज मर्डर

ADVERTISEMENT

Lover Murder : उसे पुराना प्रेमी ब्लैकमेल कर रहा था. इसलिए बनारस मिलने बुलाया. फिर गाजीपुर में किया मर्डर. 24 घंटे में गाजीपुर पुलिस का खुलासा.

social share
google news

गाजीपुर से विनय सिंह की रिपोर्ट

UP Ghazipur News : 5 साल की प्रेम कहानी और ब्लैकमेलिंग में एक प्रेमी का बेरहमी से कत्ल हुआ. कातिल खुद प्रेमिका ही निकली. उसने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. कत्ल से पहले प्रेमिका ने खुद उसे फोन कर बुलाया. अपने नए प्रेमी को कार का ड्राइवर बनाया. और पुराने प्रेमी को घर तक छोड़ने का लालच दिया. रास्ते में नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर मर्डर करने की साजिश थी. लेकिन पुराने प्रेमी को कुछ अंदेशा हो गया. उसने कोल्डड्रिंक नहीं पी. फिर नए प्रेमी ने आधे रास्ते में इमरजेंसी के बहाने कार रोकी फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. अब पुलिस ने लड़की और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Ghazipur Crime : गाजीपुर एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर जांच करते हुए

28 अगस्त को गाजीपुर के नंदगंज हाइवे किनारे लाश मिली

Murder News : ये सनसनीखेज मर्डर की घटना यूपी के गाजीपुर जिले की है. 28 अगस्त को गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर हाइवे के पास एक युवक की लाश मिली थी. वो लाश खून से लथपथ थी. देखकर ही अंदेशा हो गया था कि इस युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या की गई है. इसकी जानकारी मिलते ही गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए. मरने वाले युवक की पहचान मनीष यादव के रूप में हुई. उम्र करीब 26 साल थी. जांच में पता चला कि मरने वाले युवक का साल 2018 से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन मनीष यादव की जब किसी और लड़की से शादी हो गई तब प्रेमिका ने बातचीत बंद कर दी थी. पुलिस ने इसी एंगल पर जांच करते हुए मनीष की प्रेमिका तक पहुंची तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. गाजीपुर पुलिस ने मनीष यादव की हत्या में उसकी पूर्व प्रेमिका मीनू यादव और उसके नए प्रेमी राजेश यादव को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने चौंकाने वाली जानकारी दी. 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Ghazipur Crime : पुराने प्रेमी का कत्ल करने वाली प्रेमिका और उसका नया प्रेमी (बाएं)

प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगा था मनीष, नए प्रेमी ने रची साजिश

Lover murder : गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मनीष यादव की गाजीपुर के नंदगंज थाना एरिया में लोहे की रॉड से पीटकर हत्या की गई थी. फिर सड़क किनारे लाश फेंक दी गई थी. असल में गिरफ्तार लड़की मीनू मरने वाले मनीष यादव की पुरानी प्रेमिका रही है. दोनों में कई साल तक प्रेम संबंध रहा है. इसके बाद लड़के की शादी हो गई और वो मध्य प्रदेश में नौकरी करने लगा था. लेकिन वो अपनी प्रेमिका को ब्लैकमेल करता था. इस वजह से मीनू बेहद परेशान हो गई थी. इस बीच उसकी दोस्ती राजेश से हो गई थी. फिर दोनों में नया प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. नए प्रेमी राजेश यादव को ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी हुई तो दोनों ने मिलकर मनीष यादव की हत्या की साजिश रच डाली.

Ghazipur Crime : गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने मर्डर केस का खुलासा किया

नशीले इंजेक्शन, जहरीली कोल्डड्रिंक से मारने की थी साजिश, फेल होने पर रॉड से मारा

एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि मीनू और उसके प्रेमी राजेश ने बेहद ही गहरी साजिश रची थी. लड़की ने पहले फोन कर मनीष को मिलने के लिए वाराणसी में बुलाया था. इस तरह मनीष 28 अगस्त को मध्य प्रदेश से वाराणसी अपनी पुरानी प्रेमिका से मिलने पहुंचा. वहां पर मीनू अपने नए प्रेमी राजेश के साथ कार में इंतजार कर रही थी. राजेश को उसने ड्राइवर बताया. वही गाड़ी चलाकर बनारस से गाजीपुर आने लगा था. इस दौरान रास्ते में मीनू ने मनीष को कई बार कोल्डड्रिंक और पानी पिलाने की कोशिश की. लेकिन मनीष ने कुछ भी पीने से मना कर दिया था. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसे शक हो गया था. 

ADVERTISEMENT

दोनों आरोपियों ने किसी पहचान वाले से बेहोश करने वाला इंजेक्शन भी खरीदा था. जिसे लेकर कार में थे. लेकिन उस नशीले इंजेक्शन को भी वो नहीं लगा सके. इस तरह मनीष की हत्या की कोशिश के लिए जब दोनों कोशिशें नाकाम हो गईं तब इन्होंने आखिरी तरीका आजमाया. जब नंदगंज एरिया आया तो रास्ते में ड्राइवर बने राजेश ने इमरजेंसी वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर कार रोकी और फिर लोहे की रॉड निकालकर मनीष को पीटना शुरू कर दिया. उसके सिर और पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ हमला किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था. इस घटना को देखकर किसी प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को सूचना दे दी थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी. इस तरह मर्डर के 24 घंटे के भीतर ही गाजीपुर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜